1 तोले के झुमके-हार दिखेंगे 5 तोले के बराबर, कम वेट में बनवा लें जड़ाऊ जूलरी के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jul 08, 2025, 04:53 PM IST
Traditional jadau gold jewellery in light weight for festivals

सार

सोने के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन खूबसूरत गहनों का शौक़ कैसे छोड़ा जाए? कम वज़न में भी शाही लुक देने वाले जड़ाऊ गहनों के डिज़ाइन देखें, जो आपके बजट में भी होंगे और स्टाइल में भी चार चाँद लगा देंगे।

सोने के गहने किस महिला को पसंद नहीं होगा। लेकिन सोने के बढ़ते दामों ने महिलाओं को टेंशन में ला दिया है। सोने के जूलरी पहनने का मन तो है, लेकिन एक ग्राम के लिए 10 हजार तक खर्च करना पड़ेगा, लेकिन ज्यादा वेट के लिए लाखों रुपये लग जाएंगे। ऐसे में बहुत सी महिलाएं अपना मन मार लेती हैं और बड़े एवं हैवी गहनों के ख्वाब सिर्फ ख्वाबों में रखती हैं। आज हम आपके लिए सोने के गहनों में एक लाजवाब चीज लाए हैं, ये डिजाइन और पैटर्न सालों से गहनों से जुड़ा है और सबसे अच्छी बात ये है कि कम वेट में भी इसका वजन बहुत भारी और ब्यूटीफुल लगता है। इस जूलरी पैटर्न को जड़ाऊ जूलरी कहा जाता है, जिसका पैटर्न अन्य से अलग है और इसे महिलाएं सालों से पहनती आ रही हैं। इस डिजाइन को खासतौर पर पंजाब और पाकिस्तान में खूब पसंद किया जाता है तो चलिए कम ग्राम में बनने वाली इस जूलरी की कुछ खास डिजाइन देख लेते हैं, जो देगी सावन में शाही और ट्रेडिशनल लुक।

जड़ाऊ जूलरी के खूबसूरत डिजाइन (Jadau Jewellery Design)

जड़ाऊ अंगूठी

जड़ाऊ अंगूठी की ये डिजाइन 6-7 ग्राम में बन जाएगी और दिखती है डेढ़ दो तोले से भी ज्यादा बड़ी और हैवी। इस तरह के हैवी लुक वाले जड़ाऊ अंगूठी शादी ब्याह और तीज त्यौहार में पहनने के लिए बहुत सुंदर है।

जड़ाऊ टॉप्स इयररिंग

जड़ाऊ टॉप्स इयररिंग्स की ये डिजाइन भी आपक 5-6 ग्राम में बहुत आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के इयररिंग पंजाबी महिलाएं और पाकिस्तानी महिलाएं पहनती हैं। ये आपको कई डिजाइन में मिल जाएगी, जो बहुत खूबसूरत लगती है। गुलाबी, सफेद के अलावा इसमें कई रंग के नगों का इस्तेमाल होता है।

जड़ाऊ कंगन

मॉर्डन कंगन और कड़े का डिजाइन हैवी तो दिखता है, लेकिन बनवाने में 3-4 तोला लग जाता है। ऐसे में ये जड़ाऊ कंगन की डिजाइन मात्र 1.5-2 तोले में बन जाएगी और बहुत सुंदर लगेगी।

जड़ाऊ बाली इयररिंग

जड़ाऊ बाली की ये डिजाइन पंजाबी लड़कियों के बीच आज भी बहुत पसंद किया जाता है। बाली में कई फैंसी और मॉर्डन डिजाइन जड़ऊ कारीगरी के साथ मिल जाएगी, जो पहनने पर बहुत खूबसूरत लगेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन