मीनाकारी बैंगल के 4 लग्जरी डिजाइन, करवा चौथ पर पिया से मांगें शानदार तोहफा

Published : Oct 08, 2025, 05:29 PM IST
Meenakari kada design for Karwa Chauth

सार

Traditional Meenakari Kada: करवा चौथ आ गया है और इस बार सोने का बजट नहीं, तो पति से गिफ्ट में मांगे मीनाकारी बैंगल। बैंगल की ये डिजाइन आपके हाथों को रॉयल लुक देगी और पहनने के बाद बहुत ही सुंदर लगेगी।

Meenakari Kada Design for Karwa Chauth: सोने के दाम तो आसमान को छू रहे हैं, मीडिल क्लास लोग इसे खरीदने से पहले दस बार सोचेंगे। ऐसे में सोना नहीं मंग सकते तो क्या हुआ सोने से भी ज्यादा खूबसूरत मीनाकारी कड़ा या बैंगल तो मांग ही सकते हैं। जी हां हम आपके लिए लाए हैं कुछ शानदार और लग्जरी मीनाकारी बैंगल सेट जिसे आप अपने करवा चौथ के तौहफे के रूम में पति से मांग सकती हैं। ये पीस दिखने में इतने सुंदर है, न जाने पहनने पर हाथों पर कितना सुंदर लगेंगे।

सेट ऑफ 3 मीनाकारी बैंगल डिजाइन

करवाचौथ पर हाथों को देना चाहती हैं रॉयल और हैवी लुक तो आप इस तरह की खूबसूरत और शाानदार 3 की सेट वाली मीनाकारी बैंगल के ले सकती हैं। मीनाकारी बैंगल की ये डिजाइन आपको तीन के पेयर में मिल जाएगी जिसमें बीच का पीस चौड़ा होगा और साइड-साइड की पतली। मीनाकारी बैंगल की ये डिजाइन आपके पूरे हाथों को भर देगी और पहनने के बाद काफी स्टाइलिश और लग्जरी लुक भी मिलेगा।

जड़ाऊ बैंगल सेट विथ पर्ल एंड स्टोन डिटेलिंग

जड़ाऊ डिटेलिंग वाली ये बैंगल आसानी से आपको हर जगह नहीं मिलती। एक तरह से कहा जाए तो ये एंटीक पीस होती है, जो बड़े और पुराने दुकानों में मिलती है, या फिर ऑर्डर में इस तरह की बैंगल मिलती है। जड़ाऊ वर्क वाली बैंगल की ये डिजाइन दिखने में बहुत लग्जरी और हैवी है, जिसमें बहुत ही बारीक स्टोन और पर्ल का काम हुआ है। बैंगल की ये डिजाइन आपके पूरे हाथों को भर देगी, इसके साथ आपको कुछ और नहीं पहनना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- सावन में सिर्फ हरी कांच की चूड़ियां ही नहीं, पहनें मीनाकारी बैंगल के खूबसूरत डिजाइन

कुंदन वर्क वाली मीनाकारी बैंगल

कुंदन के काम वाली ये शानदार बैंगल सेट भी बहुत कमाल की है, इस तरह की डिजाइन आपको ऑनलाइन या फिर मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। पूरे बैंगल में मीनाकारी का काम और उसके ऊपर हैवी और रियल कुंदन का काम इसे रॉयल लुक दे रहा है। इस तरह के बैंगल दिखने में तो सुंदर लगते ही हैं, साथ ही सिंगल पहनने पर हाथों की सुंदरता भी खूब बढ़ाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Rajwadi Meenakari Bangle: रानी-महारानी सा मिलेगा जलवा, हाथों में हरी चूड़ी संग पहनें रजवाड़ी मीनाकारी बैंगल

डबलसाइड मीनाकारी वर्क बैंगल

डबल साइड मीनाकारी वर्क वाली ये चौड़ी बैंगल आजकल नए पैटर्न में आई है। जहां आजकल सिर्फ बैंगल के ऊपरी बाग में मीनाकारी का काम होता है, वहीं इस डिजाइन में बाहर और अंदर दोनों साइड मीनाकारी का काम बहुत शानदार लुक देता है।  

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: सोना में उछाल चांदी में गिरावट, जानें टॉप-10 शहरों में क्या है 24KT-22KT, 18k के दाम
No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी