
एक टाइम था बीच में जब लोग नाक न छिदवाने को फैशन समझते थे, लेकिन अब एक समय है जो नाक छिदवाने और उसमें बड़े-बड़े खूबसूरत नथ, नोज पिन और नोज रिंग पहनने का फैशन और ट्रेंड चल रहा है। ट्रेंड के इस दौर में आज हम आपके लिए मीनाकारी नोज पिन की कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं। मीनाकारी नोज पिन की ये डिजाइन मॉडर्न, फैंसी और रजवाड़ी समेत कई पैटर्न में मिल जाएगी। नोज पिन की ये डिजाइन फैंसी, क्लासी और स्टाइलिश है, जो चौड़े चेहरे पर खूब जचेंगी, क्योंकि सभी डिजाइन बड़े साइज में है, खैर इन डिजाइन को छोटे और पतले चेहरे वाले लोग भी पहन सकते हैं। अगर आपको मीनाकारी जूलरी पसंद आती है और आने वाले तीज त्यौहारों में साड़ी-लहंगा के साथ कुछ खास जूलरी पहनना चाहते हैं, तो ये मीनाकारी नोज पिन आपके लिए परफेक्ट है, यहां हमने कुछ डिजाइन दिया है, जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से देख सकती हैं।
रजवाड़ी स्टाइल मीनाकारी नोज पिन आज की नहीं ये सालों से पसंद की जाने वाली खास नोज पिन पीस है। इसे सालों से राजस्थान में महिलाएं नाक में पहनती हैं, जिसमें मीनाकारी के साथ साथ पर्ल, कुंदन और मोती का काम होता है।
चौकोर डिजाइन में नोज पिन भी आजकल पसंद की जा रही है, जिसमें मीनाकारी का काम बेहद खूबसूरत और प्यारा लग रहा है। अगर आपका चेहरा चौड़ा या गोल है, तो इस तरह के मीनाकारी नोज पिन खूब जचेगा।
मीनाकारी नोज पिन में इस तरह की झुलनी वाली डिजाइन भी बहुत सुंदर और क्लासी लगता है। ये चेहरे को प्रीटी और क्यूट लुक देता है। इस तरह के मीनाकारी नोज पिन हर तरह के चेहरे के साथ सुंदर लगता है। नोज पिन में छोटी-छोटी दो-तीन झुलनी लगी हुई होती है।
फ्लावर डिजाइन में ये सिंपल मीनाकारी नोज पिन की ये डिजाइन सुंदर है, जो हर लुक के साथ क्लासी लगता है। इस तरह के फ्लावर डिजाइन नोज पिन को आप एथनिक लुक के लिए ले सकते हैं, जो कई पैटर्न में मिल जाएगा। मीनाकारी का काम आप अपने पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं।