
अगर आप भी भारी-भरकम सोने की बैंगल पहनने में असहज महसूस करती हैं और कुछ सिंपल लेकिन एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो मिनिमलिस्ट गोल्ड बैंगल डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। खासतौर पर 2 ग्राम से लेकर 6 ग्राम तक के ये डिजाइंस डेली वियर, ऑफिस या छोटे फंक्शन में भी ग्रेसफुल लगते हैं। यहां देखें इसके लिए कुछ शानदार डिजाइन ऑप्शन।
2 ग्राम से 3 ग्राम के बीच की वजन वाली स्लिम सिंगल गोल्ड बैंगल उन लड़कियों और महिलाओं के लिए बेस्ट हैं, जो हाथों में लाइटवेट जूलरी पहनना पसंद करती हैं। ये बैंगल सिंपल गोल्ड राउंड शेप की होती है, जिसमें कभी-कभी हल्की सी कर्व लाइनिंग या माइक्रो कटवर्क भी होती है। इसे आप घड़ी या पतली चेन ब्रेसलेट के साथ भी मैच कर सकती हैं।
और पढ़ें- चांदी बैंगल से बढ़ाएं चार्म! लोग समझेंगे प्लेटिनम
अगर आपको सादगी के साथ थोड़ी सी यूनिकनेस चाहिए, तो ट्विस्टेड वायर डिजाइन वाली बैंगल चुनें। ये 3 से 4 ग्राम तक में आराम से बन जाती है और देखने में काफी रॉयल लगती है। ट्विस्टेड पैटर्न हाथों को लंबा और स्लिम दिखाता है। इसे आप फॉर्मल कुर्ता, प्लाज़ो या ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
4 ग्राम से 5 ग्राम तक के गोल्ड में बॉल पैटर्न वाली मिनिमल बैंगल भी बहुत पसंद की जाती हैं। इस डिजाइन में बैंगल पर छोटे-छोटे गोल्डन बॉल लगे होते हैं, जो उसे स्टाइलिश बनाते हैं। ये डिजाइन मॉडर्न लड़कियों को खूब पसंद आता है, क्योंकि ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों लुक के साथ मैच हो जाता है।
अगर आप अलग स्टाइल चाहती हैं तो ओपन एंडेड कफल स्टाइल बैंगल जरूर ट्राई करें। ये 5 ग्राम से 6 ग्राम तक में तैयार हो जाती हैं। इसमें बैंगल के एंड पर छोटी गोल्डन बॉल या फ्लावर डिजाइन लगी होती है। इसे आप फेस्टिवल या छोटी पार्टी में भी पहन सकती हैं। इस डिजाइन की खास बात यह है कि इसे पहनना और उतारना आसान होता है।
और पढ़ें- 4-5 में नहीं अब 2 तोले में बन जाएगा गोल्ड बैंगल, मजबूती इतनी की पोती तक पहनेगी कंगन
2 ग्राम से 3 ग्राम के गोल्ड में रॉड डिजाइन वाली बैंगल भी बनवाई जा सकती है। इसमें पतले से रॉड शेप की बैंगल रहती है, जिसके बीचोंबीच या किनारे पर छोटी सी गोल्डन प्लेट लगी रहती है। यह स्टाइल आजकल कॉलेज गोइंग गर्ल्स और ऑफिस वर्किंग वूमन में काफी पॉपुलर है।