Payal For Working Women: ऑफिस लुक में मिलेगा मॉर्डन टच, वर्किंग वुमन पहनें ये ट्रेंडी पायल के डिजाइन

Published : Jun 23, 2025, 08:34 PM IST
Payal For Working Women

सार

चांदी, कमल के डिज़ाइन, कड़े और गोल्डन पॉलिश वाले पायल ऑफिस में आपके लुक को निखारेंगे। रोज़ाना पहनने के लिए बेहतरीन, ये डिज़ाइन स्टाइल और आराम का संगम हैं।

पायल पहनना हर लड़की और महिला को पहनना पसंद होता है। सुहागन महिला अपने पांव में सुहाग की निशानी के रूप में पायल जरूर पहनती हैं। पांव में पायल न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि ये सौभाग्य को भी बढ़ाता है। ऐसे में हैवी पायल के डिजाइन तो सिर्फ शादियों में पहनने के काम आते हैं, लेकिन सिंपल और पतले पायल हर रोज पहनने के काम में आते हैं। वहीं अगर आप वर्किंग वुमन हैं, तो आपको भी सिंपल और पतले पैटर्न में पायल पहनने के लिए चाहिए होता होगा। इसलिए आपके वर्क और प्रोफेशन को देखते हुए हम आपको पायल के कुछ सिंपल डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपके पांव पर तो जचेगी ही साथ ही पहनने पर पांव में अच्छा भी लगेगा।

सिल्वर पायल

पायल में ये चांदी का डिजाइन बहुत सिंपल और लाइटवेट है। चांदी का ये पैटर्न पांव में खूब जचेगा, चांदी के साथ-साथ ये डिजाइन आर्टिफिशियल में भी मिल जाएगा। पतले चेन के साथ इसमें छोटे-छोटे चांदी के बॉल हैं, जो डिजाइन को सुंदर बना रहा है। सिल्वर के वे में देखें तो ये पायल 2-3 तोले के अंदर में बन जाएगा, जिसे आप बिना निकाले साल-दो साल तक पहन सकते हैं।

लोटस पैटर्न पायल

लोटस पैटर्न में इस तरह के पायल आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के पायल आर्टिफिशियल पैटर्न में मिलेगा और इसमें खूबसूरत पिंक कलर के एक-एक फूल और पत्ते के साथ कमल का फूल है, जो पायल को एस्थेटिक लगेगा। ये पायल साउथ इंडिया में काफी पसंद किया जाता है और दिखने में भी बहुत प्यारा लगता है। इसे आप डेली यूज के साथ-साथ सावन के महीने में पहन सकती हैं।

कड़ा पायल डिजाइन

अगर आपको पायल में मजबूती चाहिए तो आप इस तरह के कड़ा पायल पहन सकते हैं। कड़ा पायल 3-4 तोले के अंदर में बन जाएगा और पहनने के बाद पांव में काफी खूबसूरत लगता है। कड़ा पायल आपको चांदी के अलावा आर्टिफिशियल पैटर्न में मिल जाएगा, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के पायल पांव में काफी ट्रेडिशनल और प्यारा लगेगा। कड़ा पायल में आपको एक नहीं कई और पैटर्न मिल जाएंगे, जिसे आप अपने पसंद से ले सकते हैं।

गोल्डन पायल डिजाइन



सोने के महंगाई के समय में सोने का पायल पहनना सभी के बजट के अंदर नहीं है, लेकिन सोने पॉलिश वाली ये गोल्डन पायल आपके बजट में भी आएगा और पांव में जचेगाा भी खूद। आप इस तरह के पायल डिजाइन को आप आर्टिफिशियल में भी ले सकती हैं और चांदी के पायल को गोल्ड पॉलिश करके भी ले सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अनुपमा वाले अनुज की रीयल बीवी हैं 1 नंबर फैशनेबल! देखें 6 इयररिंग्स डिजाइंस
डायमंड फेस दिखेगा शार्प, ट्राय करें 7 सिल्वर झुमका सेट डिजाइंस