
हर महिला की चाह होती है कि उसका मंगलसूत्र सिर्फ पारंपरिक ही नहीं बल्कि ट्रेंडी और यूनिक भी दिखे। जहां पहले येलो गोल्ड मंगलसूत्र को शादीशुदा स्त्री की पहचान माना जाता था, अब महिलाएं फैशन के साथ कदम मिलाकर चलना चाहती हैं। ऐसे में रोज गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइंस एक नया और स्टाइलिश ऑप्शन बनकर उभरे हैं। इन डिजाइंस में ट्रेडिशनल भी है और मॉडर्न टच भी, जो इन्हें हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है। यहां देखें रोज गोल्ड मंगलसूत्र के कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस।
यह डिजाइन इन्फिनिटी यानि अनंत प्रेम का प्रतीक माना जाता है। छोटे बीड्स के साथ इन्फिनिटी शेप में बना यह मंगलसूत्र यंग मैरिड वूमन को खासा पसंद आता है।
रोज गोल्ड बेस में सिंगल डायमंड ड्रॉप वाला यह डायमंड ड्रॉप स्टाइल रोज गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन बहुत एलिगेंट लगता है। ऑफिस या पार्टी जैसे हर मौके के लिए ये एकदम परफेक्ट रहेगा।
और पढ़ें - चांदी के ट्रेंडी 7 बिछिया डिजाइन, लाइटवेट में लगेंगे लाजवाब
रोज गोल्ड चेन में ब्लैक बीड्स के साथ जुड़ा हार्ट शेप और उस पर लिखा आपका या जीवनसाथी का नाम वाला पैटर्न भी खूब ट्रेंड में हैं। ये डिजाइन इमोशनल टच के साथ आपको फुल एथनिक लुक देता है।
छोटे फूलों जैसे पेंडेंट वाले रोज गोल्ड मंगलसूत्र बहुत ही सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देते हैं। यह साड़ी या कुर्ता दोनों के साथ शानदार लगता है। अगर आप कुछ लाइटवेट में स्टनिंग डिजाइन तलाश रही हैं तो इस जरूर आजमाएं।
और पढ़ें - लाख रुपए पहुंचे गोल्ड को मारो गोली, बनवाएं सस्ते और सुंदर सिल्वर मंगलसूत्र डिजाइन
यह स्टाइल दो लेयर में आता है। इसमें एक क्लासिक ब्लैक बीड चेन और दूसरी प्लेन रोज गोल्ड स्ट्रिंग होती है। दोनों मिलकर ग्लैमरस लुक देते हैं। इस तरह के मंगलसूत्र डिजाइंस इन दिनों हाई डिमांड में हैं।
अब रोज गोल्ड में अपना या पति का नाम लिखवाकर मंगलसूत्र बनवाना ट्रेंड बन चुका है। यह बेहद पर्सनल और यूनिक फील देता है। आपकी अगर नई-नई शादी हुई है तो आपको ये डिजाइन जरूर आजमाना चाहिए।