चांदी महंगी तो क्या हुआ? पैरों की शान बढ़ाएंगी 150 रुपए वाली ऑक्सीडाइज्ड बिछिया

Published : Jun 19, 2025, 09:59 AM IST
toe ring design

सार

Toe Ring Design: ऑक्सीडाइज्ड बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन, जो स्टाइलिश और किफायती हैं। मात्र 50-150 रुपए में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें। फैशनेबल और भारीभरकम वर्क के साथ।

सोने के साथ चांदी भी भाव दिखा रही है। लगातार सिल्वर रेट (Silver Price Today) के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पायल और बिछिया खरीदना आसान काम नहीं है। अगर आप भी कुछ नया पहनना चाहती हैं लेकिन पैसे और बजट दोनों परेशान कर रहे हैं तो क्यों न कुछ जुगाड़ किया जाए। यहां चांदी तो नहीं लेकिन ऑक्सीडाइज्ड बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन देखें। जो भारीभरकम-फैशनेबल वर्क के साथ आती हैं और इन्हें मात्र 50-150 रुपए के बीच ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

1) सिंगल बिछिया डिजाइन

आजकल हर उंगली में बिछिया पहनने का जमाना चला गया। यदि पैरों को भड़कीला और सुंदर दिखाना है तो सिंगल पैटर्न की बिछिया आपके पास जरूर होनी चाहिए। ये बहुत बोल्ड और गॉर्जियस लुक देती है। यहां पर छोटी-छोटी लीफ कटवर्क पर इसे तैयार किया गया है। Meesho, Amazon पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

2) फैंसी बिछिया की डिजाइन

नग और स्टोन से हटकर चक्र स्टाइल पर ऐसी एडजेस्टबल बिछिया डेलीवियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ये पैरों को खूबसूरत दिखाने के साथ स्टनिंग लुक देती है। अगर ऐसी डिजाइन कैरी कर रही हैं तो पायल बिल्कुल हल्की पहनें। वरना पूरा का पूरा फैशन खराब हो जाएगा।

3) दुल्हन के लिए बिछिया

अगर आप नई दुल्हन हैं और सोने-चांदी से बोर हो चुकी हैं तो ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न पर नग वाली बिछिया खरीदें। ये थ्री और 4 पीस में मिल जाएगी। चाहें तो सिंगल भी इसे चुनें। ये पैटर्न बहुत मिनिमल है। ऐसे में पायल को थोड़ा भारी रखें।

4) मयूर वर्क बिछिया

150 रुपए की रेंज में मयूर वर्क जैसी खूबसूरत बिछिया खरीदी जा सकती हैं। ये डेली यूज से फेस्टिव सीजन में बहुत शानदार लुक देंगी। यहां पर हल्के वर्क के साथ तारों को एडजेस्ट किया गया है। जो इसे और भी ज्यादा भड़कीला और मॉर्डन लुक प्रदान कर रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन