बीड्स+टैसल्स वर्क पायल डिजाइन, चांदी में बनवाएं 5 Fancy Anklet Ideas

Published : Jan 24, 2026, 01:37 PM IST

Beads and Tassels work Silver Enklet: खासतौर पर बीड्स और टैसल्स वर्क वाली सिल्वर पायल यंग गर्ल्स से लेकर महिलाओं तक में खूब ट्रेंड कर रही है। कुछ हटकर और स्टाइलिश पायल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो चांदी में बनवाएं ये 5फैंसी बीड्स और टैसल्स पायल डिजाइंस।

PREV
16
बीड्स+टैसल्स वर्क पायल डिजाइन, चांदी में बनवाएं 5 Fancy Anklet Ideas

आजकल एंकलेट या पायल सिर्फ ट्रेडिशनल जूलरी नहीं रह गई है, बल्कि ये मॉडर्न फैशन का भी अहम पार्ट बन चुकी है। खासतौर पर बीड्स और टैसल्स वर्क वाली सिल्वर पायल यंग गर्ल्स से लेकर महिलाओं तक में खूब ट्रेंड कर रही है। हल्की आवाज, कलरफुल टच और फैंसी लुक की वजह से ये पायल रोजाना पहनने के साथ-साथ फेस्टिव और पार्टी वियर के लिए भी परफेक्ट रहती है। अगर आप भी कुछ हटकर और स्टाइलिश पायल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो चांदी में बनवाएं ये 5 फैंसी बीड्स और टैसल्स पायल डिजाइंस।

26
फाइन टैसल एलिगेंट सिल्वर पायल

अगर आपको सॉफ्ट और सोबर जूलरी पसंद है, तो पर्ल बीड्स या फाइन टैसल वाली पायल बेस्ट चॉइस है। इसमें सफेद या ऑफ-व्हाइट पर्ल बीड्स को सिल्वर चेन में लगाया जाता है और उनके साथ बेहद पतले टैसल्स लगाए जाते हैं। यह पायल बहुत ज्यादा आवाज नहीं करती, इसलिए इसे ऑफिस, छोटे फंक्शन और पार्टी वियर के लिए आराम से पहना जा सकता है।

36
रेड बीड्स एंड मिनी टैसल्स डेली वियर पायल

इस डिजाइन में रेड बीड्स एंड मिनी टैसल्स को क्लोज पैटर्न में पिरोया जाता है और उनके बीच-बीच में छोटे-छोटे सिल्वर टैसल्स भी लगवा सकती हैं। टैसल्स का साइज छोटा होने की वजह से यह पायल ज्यादा हैवी नहीं लगती और रोजाना पहनने में कंफर्टेबल रहती है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो मिनिमल, क्लासी और एंटी-आई लुक पसंद करती हैं।

46
मल्टीकलर बीड्स के साथ लॉन्ग सिल्वर टैसल पायल

इस पायल में छोटे-छोटे मल्टीकलर बीड्स को सिल्वर चेन के बीच-बीच में लगाया जाता है, जिनके साथ नीचे की ओर पतले और लंबे टैसल्स जुड़े होते हैं। चलते समय टैसल्स की हल्की मूवमेंट और बीड्स का कलर कॉम्बिनेशन पैरों को बेहद ग्रेसफुल लुक देता है। यह डिजाइन खासतौर पर डेली वियर और कैजुअल आउटफिट जैसे कुर्ती, पलाजो और जींस के साथ बहुत अच्छा लगता है।

56
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बीड्स टैसल पायल

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर फिनिश में बनी यह पायल ट्रेडिशनल लुक की शौकीन महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। इसमें हल्के मैट बीड्स और घुंघरू-स्टाइल टैसल्स लगाए जाते हैं, जो एथनिक फील देते हैं। यह डिजाइन साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट के साथ पहनने पर बेहद रॉयल लगता है, खासकर त्योहारों और पारिवारिक फंक्शन्स में इसे जरूर ट्राय करें।

66
फ्लोवर चार्म्स एंड बीड्स चेन फैंसी पायल

इस पायल में बीड्स, फ्लोवर चार्म और टैसल्स के साथ छोटे-छोटे घुंघरू जोड़े जाते हैं। चार्म्स चलते समय हल्की शाइन देते हैं और पायल को एक क्यूट और प्लेफुल लुक देते हैं। यह डिजाइन गिफ्टिंग के लिए भी बेस्ट माना जाता है और यंग गर्ल्स के लिए बेहद अट्रैक्टिव लगता है।

Read more Photos on

Recommended Stories