
मॉर्डन फैशन में अब ट्रेडिशनल फैशन ने जगह फिर से ले लिया है। अब लोग मॉर्डन से ज्यादा ट्रेडिशनल की ओर रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में आज हम आपको मोर पैटर्न में इयररिंग के कुछ शानदार डिजाइन दिखाएंगे, जो न सिर्फ आपका दिल चूराने वाले हैं, बल्कि ये एक नजर में आपको पसंद आएगी और आप इसे खरीदने के लिए तुरंत कमर्शियल साइट में सर्च करेंगे। सावन आने वाला है और इसमें हर महिला का ये ख्वाब होता है कि वो इतनी सुंदर दिखे की हर किसी की निगाह उसपर ठहर जाए। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं, तो आज हम खूबसूरती के कुछ राज बताएंगे, जिसमें न सिर्फ कपड़ा है बल्कि जूलरी भी बहुत अहम भूमिका निभाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं जूलरी की जो न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि आपके पूरे लुक को चेंज करने में महत्वपूर्ण रोल प्ले करती हैं। जूलरी के इसी क्रम में हम आपके सावन की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए मोर या मयूर पैटर्न इयररिंग के कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं, ये डिजाइन बहुत इतने क्लासी हैं कि आपको जरूर पसंद आएंगे।
कनौटी पैटर्न में वैसे तो बहुत से डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहते हैं आपको एस्थेटिक और एलिगेंट पीस चाहिए, तो इस तरह के मोर पैटर्न में इयररिंग ले सकते हैं।
ऑक्सीडाइज का जमाना गया नहीं है और इसी में अगर हैवी लुक चाहिए तो इस तरह के मोर पैटर्न इयररिंग को ट्राई कर सकते हैं, ये न सिर्फ स्टाइलिश लुक देगा बल्की सावन की साड़ी को सुंदर भी बना देगी।
मिनिमल लुक के लिए आप इस तरह स्टड पैटर्न में इयररिंग ले सकते हैं। इस तरह के इयररिंग में आपको लोटस के साथ मोर, या फिर सिर्फ मोर का डिजाइन मिल जाएगा।
झुमका के साथ ये मोर इयररिंग आपके सिल्क, बनारसी और ट्रेडिशनल साड़ी को बेहद शानदार और क्लासी लुक देगी। झुमका पैटर्न में ये इयररिंग आपके पूरे कान को कवर करेगी और क्लासी लुक देगी।