
Popular Engagement Ring: साल 2025 में पारंपरिक अंगूठियों से हटकर सगाई की अंगूठियां पसंद की गईं। इसमे बड़े से लेकर छोटे साइज ट्रेंड में रहे। इंगेजमेंट के लिए डायमंड जहां नंबर वन में रहा वहीं गोल्ड ने भी अपनी चमक बनाए रखी। आइए जानते हैं इस साल के पॉपुलर इंगेजमेंट रिंग के बारे में।
नैचुरल डायमंड की जगह इस साल लैब ग्रोन डायमंड या स्टोन्स को चुनने का चलन बढ़ा। लैब ग्रोन डायमंड रिंग दिखने में बेहद सुंदर होती है और बजट में राहत मिलती है। इस तरह की रिंग में कई डिजांइस आसानी से मिल जाते हैं।
और पढ़ें: Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
फैंसी कट डायमंड जैसे कि मार्क्विस कट डायमंड, रेयर कट डायमंड रिंग,ट्रेडिशनल राउंड डायमंड की अपेक्षा ज्यादा पसंद की गईं। छोटी उंगली को लंबा दिखान के लिए इन रिंग्स को खूब पसंद किया गया।
आप इंगेजमेंट में पुराने जमाने के ज्वेलरी डिजाइन जैसे कि फिलिग्री, मिलग्रेन डिटेलिंग, ज्योमेट्रिक पैटर्न के साथ ही एंटीक-फील वाले कॉन्ट्रैक्शन्स को सगाई रिंग के रूप में चुना गया। ऐसी अंगूठी में डायमंड के साथ ही गोल्ड भी पसंद किया गया।
सिर्फ डायमंड ही नहीं गोल्ड की रिंग को भी इंगेजमेंट के लिए खूब पसंद किया गया है। इसमें सर्कल पासे लेकर लेकर हॉलो गोल्ड डिजाइन तक लोगों को पसंद आए। आप भी ऐसे रिंग डिजाइंस को खास मौकों के लिए चुन सकती हैं।
और पढ़ें: माउंटेन गर्ल कंगना का नया विंटर लुक, रॉयल ट्रेडिशनल ब्रोकेड सिल्क अटायर में ढाया कहर