
Borla Designs Fashion: सावन के हरियाली तीज का इंतजार हर सुहागन को होता है। इस पर्व पर वो 16 श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। अगर आप भी इस बार हरियाली तीज करने जा रही है और अपने लुक में थोड़ा सा अलग टच देना चाहती है तो मांगटीका की जगह राजस्थानी बोरला (Borla) पहनें। ये आपके चेहरे पर दूसरे ज्वेलरी की कमी को भी पूरा कर देगी। साड़ी या लहंगे के साथ ये तो खूबसूरत लगता ही अगर हैवी सूट पर इसे स्टाइल करती हैं तो फिर यूनिक पर्सनालिटी उस दिन आपको दिखेगी।
क्या है बोरला?
बोरला एक प्रकार की पारंपरिक राजस्थानी हेयर एक्सेसरी है। जो मांग के बीच में पहनी जाती है। इसमें कई पैर्टन आते हैं। गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल दोनों ही मार्केट में यह मिलते हैं। इससे पहनने के बाद चेहरा बेहद अट्रैक्टिव और रॉयल दिखता है। खासकर मारवाड़ी और राजपूत समुदाय में बरोला शादी, तीज और गणगौर जैसे खास मौकों पर पहना जाता है।
गोल्ड बोरला विद क्रिस्टल वर्क
गोल्ड बोरला रास्थान की महिलाओं में खूब पसंद किए जाते हैं। ये ट्रेडिशनल लुक देते हैं। लेकिन यहां पर दिखाए गए दो डिजाइंस में गोल्ड बोरला में क्रिस्टल जड़ा गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। आप इस तरह के बोरला अपने लिए खरीद सकती हैं। मैचिंग ड्रेस पर ये खूब अच्छे लगते हैं।
ब्रोकेड और बीड्स बोरला
बीड्स, मोती और मल्टीकलर धागों से बना डिजाइन, जो फ्यूजन लुक के लिए परफेक्ट है। आप फ्यूजन आउटफिट के साथ भी इस डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं।
हैवी कलरफुल बोरला
अगर आप छोटे से बरोला की जगह कुछ हैवी ट्राई करना चाहती हैं तो फिर इस तरह के डिजाइंस चुनें। कलरफुल स्टोन पर्ल से सजे बोरला के नीचे मांगटीका ऐड किया जाता है। चौड़े माथे की महिलाओं पर इसत रह के डिजाइंस खूब खिलते हैं।
फ्लावर पैटर्न बोरला
लाइट वेट और खूबसूरत पैर्टन में बोरला तलाश कर रही है तो इस डिजाइंस देख सकती हैं। फ्लावर कटिंग के साथ बने बोरला के बॉर्डर पर पर्ल वर्क किया गया है। 8 ग्राम के अंदर आप इस तरह के खूबसूरत बोरला ले सकती हैं।
और पढ़ें:
Sawan Crepe Saree Designs: सस्ते में लगें खानदानी, सावन में पहनें 7 क्रेप साड़ी डिजाइंस