
पैरों की खूबसूरती अक्सर छोटी-छोटी ज्वेलरी से निखरती है। खासकर शादीशुदा महिलाओं के लिए बिछिया (Toe Rings) सिर्फ गहना नहीं, बल्कि सुहाग की निशानी होती है। लेकिन अगर आपके पैर पतले हैं या उंगलियां छोटी दिखती हैं, तो सही डिज़ाइन से ये और भी ग्रेसफुल और भरे-भरे लग सकते हैं। इसी में राउंड शेप बिछिया सेट सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इसका गोल आकार पैरों को फुलर और एस्थेटिक लुक देता है, साथ ही उंगलियों की शेप को खूबसूरती से परिभाषित करता है। यहां हम लेकर आए हैं राउंड शेप बिछिया सेट के 5 सुंदर डिजाइंस, जिन्हें आप रोजमर्रा में भी पहन सकती हैं और फेस्टिव या वेडिंग में भी।
अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद करती हैं तो यह डिजाइन परफेक्ट है। इसका गोल आकार एकदम फाइन और पतला होता है, जो पैरों को नेचुरल तरीके से भरा-भरा दिखाता है। ये हल्के वजन की वजह से डेली वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ऑफिस लुक से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक, हर जगह ये खूब मैच होते हैं।
और पढ़ें - डायमंड मंगलसूत्र डिजाइंस और प्राइस, 18KT या 14KT गोल्ड में खरीदें
इसमें गोल शेप के साथ बीच में एक स्टोन लगा होता है। जब आप सैंडल या हील पहनती हैं, तो उंगलियों पर रखा यह स्टोन चमकता है और पैरों का लुक और आकर्षक बनाता है। पार्टी और फंक्शन के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये पहनने पर छोटे पैरों को विज़ुअली बड़ा दिखाते हैं।
अगर आपको फ्यूजन या इंडो-वेस्टर्न ज्वेलरी पसंद है, तो ऑक्सिडाइज्ड राउंड बिछिया एक शानदार ऑप्शन है। जींस + कुर्ता या लॉन्ग स्कर्ट के साथ इनका कमाल का लुक दिखता है। जब आप इसे पहनेंती तो पैरों को एथनिक और स्टाइलिश दोनों लुक मिलता है।
और पढ़ें - डायमंड सेट्स का वेडिंग सीजन में नया ट्रेंड, भारी गोल्ड जूलरी हुई पुरानी
इस डिजाइन में गोल शेप के चारों तरफ छोटे डॉट पैटर्न होते हैं, जो पैरों को बहुत सजावटी और फेस्टिव लुक देते हैं। मेहंदी, हल्दी और शादी के इवेंट्स के लिए ये बेस्ट हैं। अगर पैरों की उंगलियां छोटी हैं, तब भी ये खूबसूरत लगते हैं।