Cocktail Payal Designs: हैवी सिल्वर एंकलेट पहनकर थक चुकी हैं तो ट्राई करें 2026 की ट्रेंडिंग, स्टाइलिश कॉकटेल पायल डिजाइन्स, जो लाइटवेट होने के साथ धांसू स्टाइल देती हैं।
स्टाइलिश कॉकेटल पायल (Stylish Cocktail Payal New Designs)
ज्वेलरी चाहे जितनी खास क्यों न हो जबतक पैरों में पायल न हो बात नहीं बनती है। आजकल बाजार में अलग-अलग रेंज में फैंसी वैरायटी की Silver Anklet उपलब्ध हैं। लेकिन आजकल लेडीज की पहनी पसंद कॉकटेल पायल बनी हुई है। ये लाइटवेट होने के साथ एक से एक लेटेस्ट न्यू पैटर्न पर आती है।
26
हार्टशेप पायल डिजाइन (Heart shape Payal Design)
यंग गर्ल्स के बीच चंकी और यूथफूल पैटर्न वाली हार्टशेप पायल डिजाइन्स का अलग ही क्रेज है। ये हल्की और आरामदायक होने के साथ दूर से टखनों को हाइलाइट करती है। यहां पर फ्लोरल लिंक चेन, मीनाकारी वर्क पर डिजाइन्स दिखाई गई हैं जिन्हें 5000रु तक खरीदा जा सकता है।
36
कलरफुल स्टोन पायल (Colorful Stone Payal)
तस्वीर में दो अलग-अलग डिजाइन की कलरफु स्टोन पायल हैं, जो राजस्थानी मीनाकारी वर्क संग आती है। एक में गोल चक्र की डिटेलिंग है तो दूसरे में नीले और लाल रंग के स्टोन जड़े हुए हैं। साथ में फिलिग्री मोटिफ्स वर्क चार्म क्रिएट कर रहा है। शादी के बाद हल्की पायल (Lightweight Silver Payal) की तलाश है तो ये बढ़िया रहेगी। फेस्टिव सीजन से शादी-ब्याह के छोटे फंक्शन्स के लिए ये बेस्ट है। बाजार में 3000-5000रु में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
चांदी पायल की डिजाइन काफी ज्यादा सुंदर है। इसे छोटे-छोटे सिल्वर बीड्स चेन के साथ बनाया है। जिसमें छोटे-छोटे लटकन कटआउट पैटर्न पर है। दोनों ही डिजाइन स्लीक चेन स्टाइल पर है। अगर आप घुंघरू वर्क पसंद करती हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। ये हर रोज पहनने के साथ ही ऑफिस से लेकर पार्टी-फंक्शन में आरामदायक लुक के लिए बेस्ट है। Giva-Tanishq जैसे ज्वेलरी स्टोर्स बीडेड पायल की विस्तृत रेंज ऑफर करते हैं।
हल्की लेकिन ट्रेडिशनल स्टाइल पर आने वाली ब्लैक-सिल्वर वर्क इनामेल वर्क पायल पीक फैशन वाइब देती हैं। इसमें छोटी-छोटी बारीक नक्काशी पर फूल बने हैं, जो बहुत ही ज्यादा पारंपरिक और शाही लुक देते हैं। जबकि दूसरी पायल लहरिया टेक्सचर्ड से इंस्पायर्ड हैं। दोनों पैटर्न में नीले रंग के बीड्स लटकन बिल्कुल कॉकटेल टच दे रहे हैं। न्यूली वेड गर्ल्स के लिए ऐसे पैटर्न रोजाना वियर के लिए बेस्ट है।
66
एंटीक बटरफ्लाई पायल डिजाइन (Antique Butterfly Payal New Design)
चांदी की चमक और ऑक्सीडाइज्ड एंटीक फिनिश वाली यह कॉकेटल पायल खूबसूरत और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो है। इसमें पूरी सिल्वर चेन पर बटरफ्लाई आकार के लिंक बने हैं। साथ में ब्लैक पॉलिश लुक इसे और भी मॉडर्न लुक दे रहा है। यह पायल S लॉक के साथ आती है। आप इसे एडजस्टेबल या फिर लॉबस्टर लॉक पर खरीदें। ऐसी डिजाइन्स इंडो-वेस्टर्न आउफिट को क्लासी बनाती है।