Chandi Bichiya Designs: वाइफ होगी इंप्रेस, 499 में दिलाएं चमचमाती बिछिया डिजाइन

Published : Jul 02, 2025, 08:23 PM IST
Silver Elegant Toe Rings Under 499 Rs

सार

499 Rs Toe Ring Designs: पत्नी को दें स्पेशल गिफ्ट! ₹499 तक में बेहतरीन बिछिया डिज़ाइन। सिंपल, ट्रेंडी और रॉयल लुक के लिए देखें ये 6 खास डिज़ाइन।

शादी के बाद पत्नी के पैरों की शोभा बढ़ाती है बिछिया। यह सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं, बल्कि रिश्ते का प्रतीक है। अगर आप भी अपनी वाइफ को कोई नया और ट्रेंडी बिछिया डिजाइन दिलाना चाहते हैं, तो मार्केट में ₹499 तक में भी बहुत सुंदर ऑप्शन मिल जाएंगे। जी हां, 499 रुपये तक में भी आप अपनी वाइफ के लिए सुंदर बिछिया डिजाइंस खरीद सकते हैं, जो उनका मन खुश कर देगी। शादी की सालगिरह, बर्थडे, तीज या कोई भी छोटा सरप्राइज, ये बिछिया डिजाइन उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान जरूर लाएंगे। देखें 6 बेस्ट बिछिया डिजाइंस, जो बजट में रहकर भी उन्हें रानी जैसा एहसास दिलाएंगे।

1. क्लासिक सिल्वर प्लेन बिछिया डिजाइन 

सादी सी सिल्वर बिछिया, जिसमें कोई स्टोन या डिजाइन नहीं होता। यह सबसे ज्यादा खरीदी जाती है क्योंकि हर दिन पहनने में आरामदायक रहती है। सिर्फ ₹150 – ₹250 में आपको रोजमर्रा के लिए ऐसे कई पैटर्न मिल जाएंगे। ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, साथ ही पैरों को सिंपल और एलिगेंट लुक देती है। 

2. सिल्वर बिछिया विद व्हाइट स्टोन डिजाइन 

इसमें छोटे-छोटे व्हाइट अमेरिकन डायमंड लगे होते हैं, जो हल्की सी चमक देते हैं। ट्रेडिशनल और पार्टी वियर दोनों में पहनी जा सकती है। पार्टी और फंक्शन के लिए आप इस तरह के डिजाइंस को ₹200 – ₹350 की रेंज में खरीद सकती हैं। ये सिंपल लेकिन रिच लुक देते हैं। साथ ही हर साड़ी और सूट पर मैच करते हैं।

3. गोल्ड प्लेटेड बिछिया डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड बिछिया दिखने में पूरी तरह गोल्ड जैसी लगती है, लेकिन कीमत में बहुत कम होती है। इनमें फ्लावर, पत्तियां या लेजर कट डिजाइन की कई वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएंगी।सिर्फ ₹250 – ₹499 में आप इस बार बीवी को ये फैंसी बिछिया डिजाइन गिफ्ट कर सकते हैं। बेस्ट बात ये है कि ये गोल्डन ज्वेलरी के साथ परफेक्ट मैच होंगे और वाइफ को रॉयल फील देंगे।

4. सर्पेंट शेप डिजाइन बिछिया डिजाइन 

यह डिजाइन सर्पेंट शेप में बनी होती है, जिसमें गोल्ड प्लेटिंग या सिल्वर फिनिश होती है। ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी देती है। अगर वाइफ को यूनिक डिजाइंस पसंद हैं साथ ही वो पार्टी और फंक्शन में सभी का ध्यान खींचना चाहती हैं तो इस पैटर्न को चुनें। 

5. मल्टी लाइन बिछिया डिजाइन 

इसमें एक बिछिया में दो या तीन पतली लाइन्स जुड़ी होती हैं। यह राजस्थानी और गुजराती स्टाइल में ज्यादा पहनी जाती है। इस तरह के डिजाइंस शादी, तीज, गणगौर जैसे त्योहारों पर परफेक्ट हैं। आप इनको एथनिक लुक के लिए ₹350 – ₹499 में ले सकती हैं।

6. ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर बिछिया विद बिड्स डिजाइन 

इस बिछिया में छोटे बीड्स या घुंघरू टाइप डिटेलिंग होती है। ऑक्सिडाइज्ड फिनिश की वजह से यह मॉडर्न कुर्ता-पलाजो और ट्रेडिशनल दोनों के साथ अच्छी लगती है। अगर वाइफ इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहनती हैं तो यूनिक और फ्यूजन लुक के लिए आप उसे ये डिजाइंस दिला सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

22-24 कैरेट छोड़िए, बिटिया के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडी 9KT गोल्ड ज्वेलरी
विंटर वेडिंग में पहनें ये Christmas-Inspired Gold Sets, पलट-पलट कर देखेंगे लोग