Chhath Puja में छोटी बहुरानी पगफूल से करें श्रृंगार पूरा, ठाठ होगी ऐसी सब होंगे दंग

Published : Oct 23, 2025, 08:37 AM IST
pagphool designs

सार

Silver Pagphool: छठ महापर्व में पायल और बिछिया पहनने का खास महत्व होता है। दोनों को सुहाग की निशानी माना जाता है। लेकिन इस बार क्यों न आप पगफूल ट्राई करें, जो पायल और बिछिया दोनों का लुक एक साथ देता है। सिल्वर में पगफूल के डिजाइन यहां देखें।

Silver Pagphood Designs for Chhath Puja: छठ पूजा एक ऐसा पर्व है, जिसमें व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। बावजूद इसके वे सजती-संवरती हैं और पूरे श्रृंगार के साथ सूरज देवता को अर्घ्य देती हैं। उनके साथ घाट पर जाने वाली महिलाएं भी खूबसूरती से तैयार होती हैं। बिहार में इस पर्व की रौनक देखते ही बनती है। अगर आपके घर इस बार छठ पूजा का व्रत हो रहा है और श्रृंगार में पायल और बिछिया भी शामिल है, तो क्यों न पगफूल ट्राई करें। इन दिनों पगफूल काफी ट्रेंड में हैं। यह आपके पैरों और ऊंगलियों को एक साथ कवर करता है। हालांकि नॉर्मल पायल की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, क्योंकि यह डिजाइन में ज्यादा हैवी होता है। तो चलिए दिखाते हैं आपको 4 खूबसूरत पगफूल डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आप इस बार छठ पर दिखेंगी सबसे अलग और स्टाइलिश।

सिंगल लेयर हैवी पगफूल डिजाइन

यहां पर दो पगफूल डिजाइंस दिए गए हैं। एक में जहां हैवी पायल है और बीच में कलरफूल कुंदन का वर्क किया गया है। नीचे घुंघरू लगाया गया है। मिडिल फिंगर के साथ चेन जोड़ा गया है। बीच में राउंड शेप डिजाइन बनाया गया है। वहीं दूसरे पगफूल में पायल के नीचे राउंड शेप बनाकर कुंदन और बीड्स जोड़ा गया है। दोनों ही डिजाइन काफी प्यारा है और कीमत की बात करें तो 20-25 हजार में इस पैटर्न का डिजाइन आपको मिल जाएंगे।

और पढ़ें: ₹1000 में 24KT सोने जैसी चमक ! लेटेस्ट गोल्ड प्लेटेड बैंगल से पाएं राजसी ठाठ

क्लासिक पगफूल डिजाइंस

पहले डिजाइन में मोटी चांदी की पायल के साथ राउंड शेप पेंडेंट जैसे डिजाइन बनाए गए हैं। चेन उंगलियों तक जुड़ी हुई है। पैर की उंगलियों में लगी अंगूठियां पूरे डिजाइन को रॉयल लुक देती हैं। अगर आप छठ पूजा या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में हैवी लुक चाहती हैं, तो यह पगफूल बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। यह पारंपरिक लहंगे या साड़ी के साथ खूब जंचेगा।दूसरा डिजाइन थोड़ा और हैवी और ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर फिनिश में है। इसमें मोटे चांदी के तारों के साथ फूलों की डिटेलिंग और लाल-हरे स्टोन का काम किया गया है। पांव पर बनी मेहंदी के साथ यह डिजाइन और भी खूबसूरत लग रहा है। यह पगफूल उन महिलाओं के लिए बढ़िया विकल्प है जो पारंपरिक और एथनिक टच के साथ रॉयल स्टाइल चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें: 2 ग्राम गोल्ड के लाइटवेट ब्रेसलेट, छोटे वजन में पाएं बड़ा स्टाइल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन