Silver Rakhi Design: कुंदन-स्टोन वाले नहीं, इस बार भाई के लिए खरीदें सिल्वर राखी के ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jul 22, 2025, 03:23 PM IST
Stylish silver rakhi for brother trending now

सार

रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में भाई के कलाई में बांधना चाहती हैं, खास तरह की राखी, तो चलिए देखते राखी की लेटेस्ट डिजाइन जो आपके भाई के कलाई की शान बढ़ाएगी।

रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म के अहम त्योहारों में से एक है, जो हर साल सावन मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। भाई और बहन के प्यार, विश्वास और नोक-झोंक का यह त्यौहार इस साल 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्यौहार सिर्फ धागे बांधने का नहीं है बल्कि लाल-पीले धागे और कुछ मोतियों का पौराणिक और धार्मिक ग्रंथों में विशेष महत्व है। इसलिए इस बार यह त्यौहार लाल-पीले धागे का बस नहीं है, यहां हम आपके प्यारे भाई के लिए चांदी की कुछ राखियां लेकर आए हैं। चांदी की इन राखी के डिजाइन में आपको कई पैटर्न मिल जाएंगे, जिसे आप अपने पसंद के अनुसार ले सकती हैं।

रक्षाबंधन में भाई के लिए चांदी की राखी के डिजाइन (Silver Rakhi Design For Rakshabandhan)

भाई लिखी हुई राखी डिजाइन

  • भाई लिखी हुई राखी ये दो डिजाइन बहुत कमाल की है।
  • बात करें इसके दाम की तो ये आपको 250-300 रुपये तक में मिल जाएगी।
  • राखी में बहुत ही खूबसूरती से हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में भाई लिखा है।

रुद्राक्ष वाली राखी डिजाइन

  • रुद्राक्ष वाली राखी की ये डिजाइन भी बहुत 
  • कमाल की है, जिसमें रुद्राक्ष के दो माला और चांदी में डिजाइन बनी है।
  • अगर आपका भाई शिव भक्त है, तो इस तरह रुद्राक्ष माला वाली ये राखी आप ले सकते हैं।
  • राखी में आप चाहें तो चांदी में शिव जी, ओम, त्रिशूल और डमरू की आकृति बनाकर आजू-बाजू में रुद्राक्ष के मोती लगा सकते हैं।

गणपति मूर्ति वाली राखी डिजाइन

  • गणपति मूर्ति वाली ये प्यारी चांदी की राखी आपके भाई की रक्षा, मंगल कामना और शुभता की पूर्ति करेगी।
  • लाल-पीले धागे में बंधी गणपति की ये छोटी मूर्ति हाथों में खूब जचेगी।

नजरिया राखी डिजाइन

  • नजरिया राखी की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है, अगर आप नजर-दोष पर विश्वास रखते हैं तो ये डिजाइन चूनें।
  • नजरिया राखी में इविल आई के साथ मोती, स्टोन और कई डिजाइन मिल जाएंगे।

नोट- असली चांदी की राखी के लिए अपना पहचान या फिर उत्कृष्ट सुनार के पास जाकर खरीदें। आप चाहें तो ऑनलाइन ब्रांड से भी घर बैठे अपने भाई के एड्रेस के लिए चांदी की राखी ऑर्डर कर सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जड़ाऊ इयररिंग की 7 गोल्ड प्लेटेड डिजाइन, हर लुक में मिलेगी खूबसूरती
Gold Threader Earring: थ्रेडर इयररिंग 2 ग्राम गोल्ड के स्लीक डिजाइन