सोनार कहीं चुरा ना लें सोना, गोल्ड ज्वेलरी की सफाई से पहले बरते यें 6 सावधानी

Published : Jul 12, 2025, 03:23 PM IST
gold jewellery cleaning hack

सार

Gold Jewellery Cleaning Tips: सोना या चांदी की चमक अगर खोने लगती है तो हम सोनार के पास देते हैं ताकि वो उसकी सफाई करके चमका दें।लेकिन इस दौरान कई सोनार अपने फायदे के लिए चुपके से कुछ काम करते हैं, जिसे समझना जरूरी है।

Jewellery Cleaning Tips:गहनों की चमक हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। लेकिन जब बात आती है सोने या चांदी की ज्वेलरी को साफ करवाने की, तो थोड़ी सी लापरवाही आपके कीमती आभूषणों की चमक फीकी कर सकती है या उनका नुकसान भी कर सकती है। अगर आप भी अपनी सोनार को ज्वेलरी साफ करने के लिए देती हैं तो कुछ सावधानी जरूर बरतें.

1. विश्वसनीय ज्वेलर को ही दें

हमेशा किसी भरोसेमंद और अनुभवी ज्वेलर के पास ही अपनी ज्वेलरी साफ करवाने दें। अनजान या लोकल दुकानों पर देने से चोरी या मिलावट का खतरा बढ़ सकता है। आपके गहने में वो ऐसा हेरफेर करेगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए ज्वेलरी हमेशा भरोसेमंद सोनार को ही दें।

2. वजन चेक करना न भूलें

ज्वेलरी देते वक्त वजन कराके नोट कर लें। इसके बाद जब सफाई हो जाते तो फिर से वजन कराएं। कुछ लोग सफाई के नाम पर सोना या चांदी की मात्रा कम कर देते हैं।

3. रसीद लें

ज्वेलरी देने के समय एक proper स्लिप लें, जिसमें हर आइटम की जानकारी जैसे कि प्रकार, वजन और डिजाइन लिखा हो। यह आगे किसी विवाद की स्थिति में आपके काम आएगा।

4. स्टोन जड़ित गहनों में सावधानी रखें

अगर आपकी ज्वेलरी में डायमंड, पन्ना, माणिक जैसे स्टोन लगे हैं तो सफाई के दौरान वे ढीले या निकल भी सकते हैं। पहले ही ज्वेलर को आगाह करें और क्लॉज चेक करवाएं। सफाई के बाद आप दूसरे सोनार से स्टोन को चेक जरूर कराएं, क्योंकि कुछ सोनार इसमें भी हेर फेर कर सकते हैं।

5. केमिकल से बचाव जरूरी है

कुछ सफाई विधियों में ऐसे केमिकल्स का प्रयोग होता है जो गहनों की चमक तो बढ़ाते हैं, लेकिन लंबे समय में उन्हें कमजोर कर सकते हैं। हल्के और जेंटल क्लीनिंग तरीकों को प्राथमिकता दें।

6. समय पर डिलीवरी लें

ज्यादा दिनों तक ज्वेलरी को ज्वेलर के पास न छोड़ें। कोशिश करें कि उसी दिन या अगले दिन उसे वापस ले लें।

घर पर ज्वेलरी कैसे साफ करें?

सोनार के पास गहने देने की बजाए आप घर पर इसकी रेगुलर सफाई कीजिए। चमक कभी नहीं जाएगी। एक कटोरी में उबला हुआ पानी लें इसमें वाशिंग पाउडर और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर सोने का गहना डाल दें। 15-20 मिनट बाद ब्रश से हल्के हाथ से मलें। फिर पानी से धो दें और अच्छी तरह सूखा दें। ज्वेलरी फिर से नई जैसी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

Raksha Bandhan Special Gold Earrings: 4-5 ग्राम के गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन, राखी पर भाई से करें डिमांड

रूठी बहना भी मान जाएगी, राखी में भाई दे 2-3 Gm अंगूठी की ये शानदार डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर
शादी में देने के लिए चुनें 10K में पायल, खरीदें एक से बढ़कर एक डिजाइन