
सावन का महीना सिर्फ चारों ओर की हरियाली और तीज-त्यौहारों का ही नहीं, ये ट्रेडिशनल फैशन अंदाज में फिर से सजने और सवरने का महीना होता है। सावन में महिलाएं अपने अपने राज्य के फैशन के हिसाब से जब साड़ी और सूट पहनती हैं, जैसे राजस्थान में लहरिया-बांधनी, महाराष्ट्र में सिल्क, यूपी-बिहार में बनारसी, गुजरात में पटोला, तो वहीं इन ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्रेडिशनल जूलरी भी उतना ही जरूरी है। अगर आपके पास वही रेगुलर झुमका, चांदबाली, हूप और सुई-धागा इयररिंग्स है, तो अलग दिखने के लिए इस बार चुनें ट्रेडिशनल बाली इयररिंग। प्लेन बाली या हूप से अलग यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, बाली की लाजवाब डिजाइन जिसे देख हर कोई कहेगा वाह क्या डिजाइन है। सावन में टेंपल वर्क बालियां, बंगाली पैटर्न बालियां, मीनाकारी बालियां पहन सजना का भी चुरा ले दिल।
हगी बाली इयररिंग की ये डिजाइन आपको बिना किसी स्टोन और मीनाकारी के मिल जाएगी, दोनों तरफ से खूबसूरत डिजाइन और आर्ट इस बाली की सुंदरता को बढ़ा रही है। बाली में आप चाहें तो नीचे झुलनी या फिर नग और मीनाकारी का काम ले सकते हैं। साइज में आप इसे छोटे से लेकर बड़े तक, अपने हिसाब से चुन सकती हैं।
बंगाली पैटर्न इयररिंग की ये डिजाइन बहुत लाजवाब चीज है, बाली इयररिंग्स की ये डिजाइन अगर आप मीडियम से लेकर बड़े साइज तक, लेती हैं तो ये आपके हरी साड़ी के साथ बहुत प्यारा लगेगा। बंगाली पैटर्न बाली में आप अगर नग, मीना और मोती का काम अवॉइड करते हैं, तो पैटर्न आपको ज्यादा अच्छे से समझ आएगा और चेहरे पर खिलकर दिखेगा।
फ्लावर क्राफ्टेड बाली की इस डिजाइन में न सिर्फ फूल बल्कि और भी कई डिजाइन उकेर कर बनाया जाता है। ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह के डिजाइन बहुत क्लासी और स्टाइलिश लगेंगे।
ट्रेडिशनल पैटर्न में बाली के साथ घुंघरु की ये डिजाइन आपको हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और पाकिस्तान में देखने को मिलेगा। क्राफ्टेड पैटर्न में ये बाली हरी साड़ी के लुक को बनाएगी, सुपर स्टाइलिश।