
शादी पार्टी हो या डेली वियर के लिए महिलाओं को ज्वेलरी पहनने का खूब शौक होता है। आज के समय Gold Silver Rate आसान छू रहा है। चांदी तीन लाख के पार है तो सोना ढेड़ लाख पहुंच चुका है। ऐसे में, आम आदमी के लिए रियल ज्वेलरी बनवाना मतलब हजारों का खर्चा है, जो बजट बिगाड़ने के साथ टेंशन भी देता है। अगर इस परेशानी से फ्री होना चाहती हैं तो थोड़ा स्मार्ट बनते हुए गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी पर इन्वेस्ट करें, जो दिखने में बिल्कुल रियल गोल्ड जैसी चमकती है। वैसे भी इस समय फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल 2026 चल रही है, जहां दो सेट से 4 पीस वाले कंगन 70% तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।
सिंपल बट मिनिमल डिजाइन्स पर ये जिरकॉन गोल्ड प्लेटेड बैंगल चार्मिंग ग्लो और ऑफिस के लिए परफेक्ट है। ये ट्विस्टेड पैटर्न विद सॉलिटायर नग संग आते हैं जो फॉर्मल और कैजुअल की शोभा बढ़ाएंगे। ये हल्के होने के साथ काफी स्टाइलिश है, जिसे आप 24X7 विदआउट हेजीटेशन पहन सकती हैं। फ्लिपकार्ट पर ये 86% डिस्काउंट संग ₹266 में मौजूद हैं।
शादी-ब्याह में हैवी ज्वेलरी पहनने की ट्रेंड पुराना हो गया है। आप भी स्टाइल के साथ फैशन करें। भरभरकर चूड़ी पहनने की बजाय सिंपल सिंगल हैंड कड़ा चुन सकती हैं। फिलहाल के लिए फ्लिपकार्ट पर 73% डिस्काउंट के साथ आर्टिफिशियल कड़ा 264रु में उपलब्ध है, जो राजस्थानी कटवर्क और नक्काशी से बने हैं। ये सिल्क और बनारसी साड़ी पर खूब जंचेंगे। आप महफिल में तीन तोले कंगन वाला लुक चाहती हैं तो इसे खरीदना बनता है। ज्यादा जानकारी के लिए मेन साइट देखें।
22kt Gold Bangle जैसी शाइन देने वाले ये कंगन उन महिलाओं के लिए बेस्ट च्वाइस रहेंगे, जिन्हें हर हाथ में दो-दो चूड़ी पहनना पसंद है। आजकल ऐसी डिजाइन्स मैरिड वुमन्स को ज्यादा पसंद आ रही हैं। ये हल्की होने के साथ दिनभर बिना किसी परेशानी के पहनी जा सकती हैं। अब सोने की चूड़ी बनवाने में 1 लाख से ज्यादा खर्च तो आ ही जाएगा, ऐसे में जब वही शाइन कम पैसों में मिल रही है तो क्या ही परेशानी। कीमत की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट से 999रु की बजाय 71% ऑफर पर 209रु में ऑर्डर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 26 January Amazon Offers: कम जगह स्मार्ट सॉल्यूशन, 17000रु में सोफा कम बेड
अब फैशन मॉडर्न है तो बैंगल भी थोड़ी स्टाइलिश होने चाहिए ना। अगर साइज के हिसाब से कंगन नहीं मिलते हैं तो पैसे और वक्त बर्बाद करने की बजाय आप फ्लिपकार्ट पर मिल रहे 3 सेट ब्रास डायमंड गोल्ड प्लेटेड बैंगल सेट को विकल्प बना सकती हैं। यहां तीन अलग-अलग तरह के डिजाइन्स दी गई हैं, जो ग्लॉसी टच और डायमंड जैसी चमक देती हैं। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न क्या डेलीवियर आउटफिट के साथ पहनें। खास बात है कि ये फ्री साइज में आते हैं, जो हर किसी के हाथों में आसानी से फिट हो जाएंगे। इसे 999रु की बजाय 71% डिस्काउंट के साथ 280रु में खरीद कर हाथों को सजाने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Kitchen Gadget: गैस भूल जाइए ! ये स्मार्ट कुकिंग गैजेट करेगा काम आसान
मॉडर्न और क्लासिक पैटर्न पर आने वाला यह गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट सेट टू पीस पर आता है, जिसे अलॉय मटेरियल पर बनाया गया है। येलो कलर इसे बिल्कुल रियल सोने की चमक दे रहा है। आप इसे हर रोज और यहां तक सिंगल सेट में भी कैरी कर सकती है। यहां पर 2.4, 2.6 और 2.8 साइज उपलब्ध है। ये डेली वियर से शादी, सगाई और फेस्टिव सीजन में आपकी शान बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा। आप इसे फ्लिपकार्ट से 71% डिस्काउंट के साथ 230रु में खरीद सकते हैं, जबकि रियल प्राइस 799रु है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।