फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें यह गलती, नहीं तो चेहरा पढ़ सकता है काला

Published : Oct 12, 2022, 08:15 AM IST
फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें यह गलती, नहीं तो चेहरा पढ़ सकता है काला

सार

करवा चौथ के मौके से पहले अधिकतर महिलाओं ने अपने चेहरे को निखारने के लिए फेशियल जरूर करवाया होगा? लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि फेशियल के बाद आपको क्या नहीं करना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क : धूप, डर्ट और पॉल्यूशन के चलते स्किन मुरझा जाती है। जिसे पैंपर करने के लिए फेशियल करवाया जाता है और खासकर जब फेस्टिव सीजन हो और करवा चौथ की बात हो तो महिलाएं जरूर इस दिन से पहले फेशियल करवाती हैं। फेशियल करवाने से स्किन से डेड सेल्स निकलते हैं और ये ग्लोइंग होती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि फेशियल करवाने के बाद लोगों का चेहरा काला पड़ने लगता है या लाल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि फेशियल करवाने के बाद आपको क्या नहीं करना चाहिए...

1. फेशियल करवाने के बाद कभी भी आपको साबुन या फिर फेस वॉश से मुंह नहीं धोना चाहिए। जिस दिन आपने फेशियल किया है उसके कम से कम 15 से 10 घंटे तक आप किसी भी प्रकार के सोप या फेस वॉश का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करें, इससे स्किन हार्श हो जाती है। आप सुबह खाली पानी से मुंह धो सकते हैं।

2. फेशियल करवाने के बाद आप कभी भी धूप में नहीं निकलें, क्योंकि फेशियल करवाने के बाद सूरज की हार्मफुल यूवी किरणें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और स्किन को काला कर सकती हैं।

3. फेशियल करवाने के बाद आप बार-बार अपने चेहरे पर हाथ नहीं लगाए। अक्सर महिलाओं को लगता है कि वह बार-बार छूकर देखें कि उनका चेहरे फेशियल के बाद कैसा हुआ है, लेकिन बार-बार छूने से आपको पिंपल्स की समस्या हो सकती है, क्योंकि फेशियल करवाने के बाद स्किन बहुत सेंसिटिव हो जाती है और नई स्किन को बनने में 1-2 दिन का समय लगता है

4. फेशियल के बाद कम से कम 24 घंटे तक मेकअप नहीं करें, क्योंकि फेशियल के बाद स्किन पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में मेकअप प्रोडक्ट्स इसमें समा सकते है और बाद में ब्रेकआउटस की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको 1-2 दिन मेकअप करने से बचना चाहिए।

ऐसे दूर करें फेशियल की रेडनेस
अक्सर ऐसा होता है कि फेशियल करने के बाद स्किन थोड़ी लाल पड़ जाती है, क्योंकि इसे एक्सफोलिएट किया जाता है। इसे कम करने के लिए आप एक आइस क्यूब से हल्के हाथों से स्किन पर मसाज कर सकते हैं। लेकिन इसे बहुत ज्यादा भी नहीं करना है। आप सिर्फ एक क्यूब से अपने पूरे चेहरे पर मसाज करें। इसे रात भर ऐसा ही छोड़ दें। आप देखेंगे कि अगली सुबह तक आपके चेहरे का लालपन कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ में रख रहे हैं व्रत, तो इन चीजों का रखें खास ख्याल

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक
Year Ender 2025: ट्रेंडी ब्राइडल और साइड लहंगा डिजाइंस, कम बजट में ऐसे खरीदें