Karva chauth 2022: करवा चौथ पर दिखना है सबसे अलग और सुंदर तो इस तरह चुने अपना फाउंडेशन

करवा चौथ के मौके पर महिलाएं सज-धज के अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। ऐसे में मेकअप से पहले फाउंडेशन ना लगाना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको बताते हैं सही फाउंडेशन चुनने का तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क : आज पूरी दुनिया में करवा चौथ (Karva chauth 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है। महिलाओं के लिए दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन पूजा-पाठ के साथ ही सजने-धजने का भी विशेष महत्व होता है। वैसे भी इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है और महिलाओं को सजने के लिए सिर्फ एक मौका चाहिए होता है। लेकिन जब बात मेकअप की आती है तो फाउंडेशन को लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज होता है कि हमारी स्किन टोन के हिसाब से कौन सा फाउंडेशन बेस्ट रहेगा। तो आइए आज आपकी इस समस्या को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि आपकी स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन सूटेबल है...

डस्की स्किन के लिए फाउंडेशन 
भारत में अधिकतर महिलाओं का रंग डस्की यानी की गेहुआ होता है। ऐसे में आपको अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता फाउंडेशन ट्राई करना चाहिए। आप ब्राउन शेड या फिर वॉर्म या न्यूट्रल फाउंडेशन का चुनाव कर सकते हैं। बस इस चीज को ध्यान में रखने की जरूरत है कि अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप वॉटर बेस फाउंडेशन लें। आप चाहे तो फाउंडेशन स्टिक भी ले सकते हैं और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको लिक्विड फाउंडेशन ही चुनना चाहिए। यह लाइट वेट भी होता है और आसानी से स्किन में अब्जॉर्ब भी हो जाता है। 

Latest Videos

गोरी त्वचा के लिए फाउंडेशन 
अगर आपकी स्किन का कलर फेयर है तो आपको फाउंडेशन पर ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ अपने फेस को इवन करना है और गोरी त्वचा और गोरा करने के की कोशिश ना करें। इसके लिए आप रोजी टिंट युक्त शेड चुन सकते हैं। यह गोरी त्वचा पर अच्छा लगता है। याद रखें कि आप जो भी फाउंडेशन लगाएं उसे अपने जॉलाइन और गर्दन पर भी अच्छी तरह से ब्लेंड करें। आजकल मार्केट में मैट फिनिश फाउंडेशन भी बहुत बिक रहे हैं ऐसे में आप अपनी स्क्रीन के लिए मैट फिनिश फाउंडेशन सुन सकते हैं। यह आपके मेकअप को एकदम नेचुरल रखता है।

सेंसेटिव स्किन के लिए फाउंडेशन 
अगर आपकी स्किन कॉन्बिनेशन या थोड़ी सेंसेटिव है, तो आप अपने स्किन के लिए केमिकल युक्त फाउंडेशन की जगह नेचुरल बेस फाउंडेशन चुन सकते हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही एक चीज का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप फाउंडेशन लगाने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें।

मेकअप करने से पहले करें यह काम 
करवा चौथ पर आप मेकअप करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने चेहरे को क्लीन, टोन और मॉइस्चराइज करें। अगर आप दिन के लिए मेकअप कर रहे है, तो एक अच्छी सी सनस्क्रीन भी चुने और अपने चेहरे के साथ ही गर्दन हाथों पर भी लगाए। इसके बाद आपको प्राइमर लगाना है। प्राइमर के बाद आप अपनी स्किन टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन लगाकर एक ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। इसके बाद के बाद आप कंसीलर और पाउडर लगाकर अपना बाकी का मेकअप कर लें। 

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ में रख रहे हैं व्रत, तो इन चीजों का रखें खास ख्याल

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts