जब आपका बच्चा 1 महीने का हो जाए, तो ये एक खास मोमेंट होता है जिसे यादगार बनाने के लिए एक छोटा लेकिन प्यारा फोटोशूट परफेक्ट आइडिया है। महंगे स्टूडियो शूट की जगह अगर आप घर पर थोड़ा क्रिएटिव डेकोरेशन करें, तो न सिर्फ फोटोशूट पर्सनल लगेगा, बल्कि बजट में भी रहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ बेहद प्यारे, आसान और सस्ते डेकोरेशन आइडिया जो आपके नन्हे मेहमान की पहली यादें और भी स्पेशल बना देंगे।
- बैलून डेकोरेशन थीम
बच्चों के फोटोशूट में बैलून सबसे किफायती और फोटोजेनिक डेकोरेशन एलिमेंट होते हैं। कलर थीम में बेबी पिंक, स्काई ब्लू, वाइट या पेस्टल शेड्स चुनें। बैलून को बैकग्राउंड वॉल पर टेप या नेट के साथ लगाएं। एक-दो बैलून में 1 Month भी लिखवा सकते हैं।