लड़की बनेगी Smart & Pro! 10 मुहावरे हर सिचुएशन में आएंगे काम

Hindi idioms and Phrases Must Know: लाइफ में स्मार्ट बनना है? ये 10 मुहावरे हर लड़की के काम आएंगे! ऑफिस हो या घर, हर सिचुएशन में प्रो बनो।

चाहे ऑफिस में स्मार्ट बनना हो, दोस्ती में थोड़ा ताना मारना हो, या सिचुएशन को हैंडल करने के लिए मजाकिया जवाब देना हो, मुहावरों का सही इस्तेमाल आपको Pro बना सकता है! यहां दिए गए 10 शानदार मुहावरे हर लड़की की डेली लाइफ में काम आएंगे। चाहे बात बॉयफ्रेंड से बहस की हो, सासु मां को जवाब देने की हो, या ऑफिस में बॉस को इंप्रेस करने की! आप भी जल्दी से इनको नोट कर लें, ये आपके बहुत काम आएंगे। 

1- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद

Latest Videos

कब इस्तेमाल करें: जब कोई आपकी पसंद या फैशन सेंस को न समझे और आपको ज्ञान देने लगे। जैसे- तू ये महंगी ड्रेस क्यों ले रही है? तब ऐसे बोलें - अरे छोड़ ना, बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद!

2- ऊंट के मुंह में जीरा 

कब इस्तेमाल करें: जब जरूरत ज्यादा हो और जो मिल रहा है, वह बहुत कम हो। जैसे - ये 5% की सैलरी हाइक तो ऊंट के मुंह में जीरा जैसा लग रहा है!

3- ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी

कब इस्तेमाल करें: जब कोई बेकार की शर्त रखकर आपसे काम करवाना चाहे। पहले तू मेरी हेल्प कर, फिर मैं तेरी करूंगी! अरे भाई, ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी!

4- टांग अड़ाना

कब इस्तेमाल करें: जब कोई फालतू में आपकी लाइफ या काम में दखल दे। उदाहरण के लिए हर बार मेरी पर्सनल लाइफ में टांग अड़ाना बंद कर!

5- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

कब इस्तेमाल करें: जब कोई गलती करके गुस्सा करने लगे या बहाने बनाए। उदाहरण के लिए बॉयफ्रेंड ने गलती की और अब मुझ पर ही चिल्ला रहा है, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे!

6- दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है

कब इस्तेमाल करें: जब किसी ने एक बार धोखा खाया हो और अब बहुत सतर्क हो। उदाहरण के लिए एक बार ऑनलाइन शॉपिंग में बेवकूफ बन गई थी, अब तो हर डील चेक करके लेती हूं – दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है!

7- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे

कब इस्तेमाल करें: जब कोई अपने साथ-साथ आपको भी मुश्किल में डालने की प्लानिंग कर रहा हो। जैसे तू देर से पहुंचेगी तो मैं भी देर से चलूंगी, हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे!

8- अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है

कब इस्तेमाल करें: जब कोई सिर्फ अपनी जगह या ग्रुप में ही बहादुरी दिखाए, लेकिन बाहर जाकर दब जाए। उदाहरण के लिए ऑफिस में बहुत अकड़ दिखाता है, लेकिन क्लाइंट के सामने कुछ बोल नहीं पाता – अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है!

9- ऊंची दुकान फीका पकवान

कब इस्तेमाल करें: जब कोई चीज़ बाहर से बहुत शानदार दिखे, लेकिन असल में बेकार हो। ब्रांडेड बैग लिया था, दो दिन में उसकी चेन खराब हो गई – ऊंची दुकान फीका पकवान!

10- रस्सी जल गई, पर ऐंठन नहीं गई

कब इस्तेमाल करें: जब कोई हार मानने के बाद भी अकड़ न छोड़े। जैसे - ब्रेकअप हो गया, फिर भी उसे लगता है कि मैं उसके पीछे भागूंगी – रस्सी जल गई, पर ऐंठन नहीं गई!

Share this article
click me!

Latest Videos

Rajya Sabha में Home Minister Amit Shah ने Congress पर जमकर किया ज़ुबानी हमला
Delimitation पर Mukhtar Abbas Naqvi ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
'उनकी चर्बी को निकालेंगे...', Parvesh Verma ने अधिकारियों को दी सख्त वार्निंग
Exclusive: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में स्मार्ट मीटर घोटाला, 7408 करोड़ की लूट
'हिंदू-मुस्लिम...सभी सनातन हैं, कल्कि धाम सबका है', Acharya Pramod Krishnam ने और क्या कहा