Gold Haar Necklace Design: सर्दियों में है भाई-बहन या ननद की शादी, तो बनवा लें 2-4 तोले वाली सुंदर हार

Published : Aug 01, 2025, 09:02 PM IST
30 gram gold necklace designs for wedding wear

सार

2 से 4 तोले के वजन में हम आपके लिए हार की कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं। इसमें अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन है अपने पसंद और बजट के हिसाब से डिजाइन चुनें और बनवाएं शानदार पीस।

सावन चल रहा है और 3-4 महीने में शादियों का सीजन फिर से शुरू हो जाएगा। शादी के सीजन में सोने का दाम भी बढ़ते हैं और घर की शादी हो तो काम और जिम्मेदारी के चलते अपने पसंद की चीजें नहीं बन पाती है। इसलिए अगर आपके भी घर में ननद, देवर या फिर भाई-बहन की शादी होने वाली है और आप गहना बनवाने का सोच रहे हैं, तो चलिए देख लेते हैं आपके लिए हार की कुछ शानदार डिजाइन। यहां हम आपके लिए डेढ़ तोले से लेकर 4 तोले तक हार की कई खूबसूरत डिजाइन लाये हैं।

2 से 4 तोले तक हार की शानदार डिजाइन ( 2-40 gram Gold Haar Necklace Design)

बंगाली स्टाइल हार

  • बंगाली स्टाइल हार की ये डिजाइन भले ही मार्केट में उतना पॉपुलर न हो, लेकिन आप इसे अपने लिए बनवा सकती हैं।
  • इसकी डिजाइन इतनी शानदार है कि देखने वाला तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा।
  • मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइन से हटकर ये बंगाली स्टाइल हार आपको 3 से 4 तोले में मिल जाएगी।

लॉन्ग हार डिजाइन

  • अगर आपको चोकर या गले तक के साइज में हार की डिजाइन नहीं चाहिए या पहले से है, तो आपके लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।
  • ये सभी डिजाइन 3-4 तोले के वजन में बनकर तैयार होगी और पहनने के बाद गले में सात-आठ तोले से कम नहीं लगेगी।
  • सिंपल चेन स्टाइल या फिर पेंडेंट के साथ दोनों तरह से आप इसे बना सकते हैं, जो कि आपके गले में खूब जचेगी।

चोकर हार डिजाइन

  • चोकर हार भी आजकल काफी पसंद किया जा रहा है।
  • इस हार की डिजाइन 2 से 2.5 तोले के वजन में बन जाएगी।
  • मॉर्डन लुक में कुछ खास चाहिए तो इस तरह 1.5 तोले वाली शानदार डिजाइन अपने बनवा लें।
  • इसमें मीनाकारी, स्टोन और कुंदन का शानदार काम गले की सुंदरता बढ़ाएगा।

मीनाकारी हार डिजाइन

  • मीनाकारी हार की ये डिजाइन सिंपल सोबर और अट्रैक्टिव है।
  • ये हार उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिनका बजट 1.5 तोले से 2.5 तोले तक है।
  • सिंपल सोबर और फैंसी डिजाइन में ये हार आपके गले की सुंदरता को बढ़ाएगी।
  • मीनाकारी के साथ-साथ आप इस खूबसूरत पीस में स्टोन का काम भी करवा सकती हैं। ये डिजाइन कम में शानदार लुक देने वाली पीस है। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी