एक्ने के लिए बनाएं Face Mask, रसोई में मौजूद 3 तरह की पत्तियां ऐसे करें इस्तेमाल

acne face mask beauty tips: एक्ने कई तरह के हो सकता है। इसके कारण व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स भी हो सकते हैं। यहां जानें कैसे आप किचन में मौजूद 5 पत्नियों से इनका इलाज कर सकते हैं।

Shivangi Chauhan | Published : May 24, 2024 6:36 AM IST

15
किचन में छुपा एक्ने का सुपर इलाज

स्किन पोर में गंदगी और डेड स्किन सेल के जमा होते से ये बंद हो जाते हैं। इससे स्किन की सतह पर एक्ने होने लगते हैं। एक्ने कई तरह के हो सकता है। इसके कारण व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स भी हो सकते हैं। यहां जानें कैसे आप किचन में मौजूद 5 पत्नियों से इनका इलाज कर सकते हैं। 

25
एक्ने के कारण
  • • तनाव
  • • हार्मोन इम्बैलेंस
  • • खराब डाइट
  • • पानी की कमी
  • • आनुवंशिकी
  • • हवा की खराब गुणवत्ता
  • • नींद की कमी
35
पुदीना की पत्तियां

पोर में मौजूद गंदगी को साफ करने में पुदीना की पत्तियां मदद करती हैं। यह स्किन से एक्ने साफ रखने में मदद के लिए, लगभग दो बड़े चम्मच बारीक कटा ताजा पुदीना और दो बड़े चम्मच दही और ओट्स मिलाएं। सभी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। दस मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

45
धनिया की पत्तियां

ताजा धनिये की पत्तियां खाली पेट चबाने से ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन ठीक होती है। इससे एक्ने और पिग्मेंटेशन भी दूर होता है। ये एंटीफंगल और डिटॉक्सीफायर के रूप में कार्य करता है। इसे एक्जिमा के इलाज के लिए भी जाना जाता है। एक्ने के इलाज के लिए धनिया की पत्तियों स्किन पर भी लगाई जा सकताी हैं।

55
तुलसी की पत्तियां

एक्ने विरोधी फेस मास्क के लिए तुलसी के एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। तुलसी के पत्ते और नीम के पत्ते बराबर मात्रा में लें और 2-3 लौंग डालें। पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos