कपड़े साफ लेकिन वॉशिंग मशीन गंदी? इन 3 ट्रिक्स से होगी डीप क्लीनिंग

Published : Sep 08, 2025, 10:00 PM IST
how to deep clean washing machine

सार

How  to Clean Washing Machine: क्या आपको पता है कि कपड़ों की सपाई करने वाले वाशिंग मशीन को भी सफाई की जरूरत होती है, ताकि वह लंबे समय तक खराब न हो और कपड़े की अच्छी सफाई करते रहे। आज हम आपके साथ 3 तरीके शेयर करेंगे, जिससे मशीन की सफाई कर सकते हैं।

Best Way to Clean Washing Machine: कपड़े हमेशा चमकदार और फ्रेश दिखें, इसके लिए डिटर्जेंट ही जरूरी नहीं है, वाशिंग मशीन की सफाई भी उतनी ही साफ-सुथरी हो। अक्सर हम सोचते हैं कि मशीन खुद कपड़े धोती है तो वो गंदी कैसे हो सकती है, लेकिन सच में ये है कि वाशिंग मशीन के अंदर में डिटर्जेंट, कपड़ों की गंदगी, फंगस, कपड़ों के रेशे और बदबू जमने लगती है। यही कारण है कि कई बार कपड़े धुले होने के बाद भी उनमें नमी या बदबू आ जाती है। ऐसे में मशीन की डीप क्लीनिंग बेहद जरूरी होती है। चलिए जानते हैं घर पर ही वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के आसान और असरदार तरीके, जिससे अब सिर्फ  कपड़े ही नहीं वाशिंग मशीन भी चमकेंगे नए जैसे।

नींबू और बेकिंग सोडा से नेचुरल क्लीनिंग

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन वाशिंग मशीन के अंदर जमा जिद्दी दाग, फंगस और बदबू को दूर करने में मदद करता है। बस एक कप नींबू का रस और आधा कप बेकिंग सोडा मशीन के ड्रम में डालकर इसे बिना कपड़ों के लॉन्ग वॉश साइकिल पर चला दें। इससे ड्रम अंदर से चमक उठेगा और मशीन की स्मेल भी गायब हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- मानसून में नहीं लगेगा हजारों का चूना, वॉशिंग मशीन का यूं रखें ध्यान

सिरके से हटाएं जिद्दी परतें

अगर आपकी वाशिंग मशीन के अंदर डिटर्जेंट की मोटी परत या नमकीन पानी के दाग जम गए हैं, तो सफेद सिरका सबसे बेस्ट उपाय है। सिरका मशीन के पाइप और ड्रम दोनों को क्लीन करने में असरदार है। आधा लीटर सफेद सिरका मशीन में डालकर हॉट वॉश मोड पर चला दें। यह न सिर्फ मशीन को साफ करेगा बल्कि बैक्टीरिया और फंगस को भी खत्म कर देगा, साथ ही गंदगी को धोकर ड्रेन के रास्ते से सारी मैल, फंगस और कपड़ों के टुकड़ों और रेशे को साफ करेगी।

डिटर्जेंट ड्रॉअर और रबर गैस्केट की सफाई

अक्सर लोग सिर्फ ड्रम की सफाई करते हैं और बाकी हिस्सों को भूल जाते हैं। डिटर्जेंट ड्रॉअर और रबर गैसकेट में सबसे ज्यादा गंदगी, डिटर्जेंट और फफूंदी जमती है। इन्हें अलग से निकालकर ब्रश और हल्के क्लीनिंग सॉल्यूशन से रगड़कर धोएं। रबर गैसकेट को सूखे कपड़े से पोंछकर थोड़ी देर खुला छोड़ दें ताकि नमी खत्म हो सके।

इसे भी पढ़ें- 10 साल बढ़ जाएगी Washing Machine की लाइफ, यूज करते वक्त रखें 6 चीजों का ध्यान

वाशिंग मशीन सफाई से जुड़े FAQ

1. क्या गर्म पानी में वाशिंग मशीन चलाना सही है?

हां, डीप क्लीनिंग के दौरान गर्म पानी का इस्तेमाल करने से फंगस और बैक्टीरिया जल्दी खत्म होते हैं और मशीन ज्यादा साफ रहती है।

2. वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग कितनी बार करनी चाहिए?

15 दिन या फिर एक महीने में हमेशा वाशिंग मशीन को अंदर से साफ करते रहें, ताकि गंदगी न जमे और मशीन की लाइफ डबल हो।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन