आज के समय में पेरेंट्स ऐसे नाम चाहते हैं जो यूनिक, अच्छा और मिनींगफुल हो। साउथ इंडियन नाम अपनी यूनिकनेस, कलचर और पॉजिटिव मिनींग के लिए पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं। तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं से लिए गए ये नाम छोटे होने के बावजूद बहुत खास हैं और बच्चे की पहचान को मजबूत बनाते हैं। यहां हम आपको 40 यूनिक और मीनिंगफुल साउथ इंडियन निकनेम लाए हैं, जिन्हें आप बच्चों के ऑफिशियल नाम या प्यार के नाम, दोनों रूप में रख सकते हैं।