लाइफस्टाइल डेस्क : कौन नहीं चाहता कि वह अपनी उम्र से कम दिखें? इसी चाह में बायोटेक कंपनी Kernal के फाउंडर और सीईओ ब्रायन जॉनसन ने 20 लाख डॉलर खर्च कर दिए और अपनी बढ़ती उम्र पर लगाम लगा दी है। आइए आपको मिलवाते हैं इस शख्स से..
यह है 45 वर्षीय ब्रायन जॉनसन, लेकिन इन्होंने प्रकृति के उम्र बढ़ने के क्रम को ही उल्टा कर दिया है। जी हां, धीरे-धीरे उनकी उम्र बढ़ने की जगह कम हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है?
210
दरअसल, हाल ही में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन में इस साल अपने शरीर पर 2 मिलियन डॉलर खर्च किए और प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट के जरिए उम्र बढ़ने की जगह कम करने लगे हैं।
310
रिपोर्ट के अनुसार, 45 वर्षीय जॉनसन का दिल लगभग 37 साल के इंसान जितना है। वहीं, उनकी स्किन 28 साल के व्यक्ति जैसी और उनके फेफड़े 18 साल के युवा की तरह है।
410
अब आप सोच रहे होंगे कि यह ट्रीटमेंट है क्या, जिससे हम अपने स्किन को ही नहीं, बल्कि शरीर के अंगों को भी जवां कर सकते हैं? तो बता दें कि प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट शरीर के अंगों की उम्र बढ़ने की वजह कम करना शुरू कर देता है। जॉनसन के शरीर की निगरानी करने लिए 30 डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम लगी थी।
510
प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट को लेकर ब्रायन जॉनसन का कहना है कि जरूरी नहीं कि शरीर का हर अंग धीरे-धीरे बूढ़ा हो, इसे पलटा भी जा सकता है। वहीं, इस प्रोजेक्ट के मेडिकल टीम के हेड ओलिवर जोलमन का कहना है कि इस प्रक्रिया के जरिए इंसान अपने अंगों की बायोलॉजिकल उम्र से 25 फीसदी तक कम हो सकता है।
610
जॉनसन बताते हैं कि अपार सफलता, काम का प्रेशर और 3 बच्चों को पालने के चलते वह अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते थे। उन्हें शरीर में दर्द सा महसूस होने लगा था। उनकी जिंदगी बहुत नेगेटिव होने लगी थी। इसके चलते वह ओवर ईटिंग भी करने लगे थे और उनका वजन काफी बढ़ गया था। उसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट करने का विचार किया।
710
प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट के जरिए इंसान की गतिविधियों और डाइट पर ध्यान दिया जाता है। इसमें वीगन डाइट फॉलो की जाती है। यानी कि फल, अनाज और पौधों से मिलने वाले फूड्स शामिल होते है। इसमें दूध, अंडे या मीट शामिल नहीं होता है।
810
जॉनसन अपने दिन की शुरुआत क्रिएटिन और कोलेजन पेप्टाइड के साथ ग्रीन जूस और दो दर्जन सप्लीमेंट से करते हैं। दिन भर में वह 1997 कैलोरी ही लेते हैं और सप्ताह में 3 दिन हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करते हैं। इसके अलावा दिन भर उनकी शरीर की निगरानी की जाती है। जिसमें अल्ट्रासाउंड से लेकर m.r.i. कोलोनोस्कोपी और ब्लड टेस्ट भी नियमित रूप से होता है।
910
वजन, बॉडी मास इंडेक्स, बॉडी फैट ब्लड ग्लूकोस और हार्ट रेट में बदलाव की हर दिन जांच होती है। रात में एक मशीन नाइट टाइम इरेक्शन की संख्या को ट्रैक करती है जैसा कि टीनएजर में होता है।
1010
इस साल वह अपने शरीर पर कम से कम 2 मिलियन डॉलर यानी कि 16,30,78000 रुपए तक खर्च कर चुके हैं। जिसमें ना सिर्फ उनकी स्किन, हार्ट और फेफड़े की उम्र कम होगी बल्कि किडनी, गुर्दे, दांत, लिंग और बाल भी जवां हो जाएंगे।