
लाइफस्टाइल डेस्क। आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा हैंडबैग एक ऐसी चीज है जिसमें महिलाएं पूरी दुनिया लेकर घूमती हैं। उनकी पर्सनल चीज से लेकर बच्चों का सामान तक हैंडबैग में मिल जाएगा। वैसे तो बाजार में एक से बढ़कर एक कैजुअल और स्टाइलिश हैंडबैग है लेकिन जब बात पार्टी और इफेक्टिव हैंडबैग की आती है तो ये और ज्यादा फैशनेबल हो जाते हैं। महिलाओं का त्योहार करवा चौथ आने वाला है। ऐसे में अगर आप भी सलवार सूट के साथ हैंडबैग की तलाश कर रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपको उन पांच हैंडबैग (Handbags) के बारे में बताने जा रहे हैं जो सलवार कमीज (Handbags With Salwar Kameez) के साथ लुक कंप्लीट करेंगे। इतना ही नहीं ननद से लेकर सास तक हर कोई आपको कंप्लीमेंट भी करेगाय़ तो चलिए फटाफट उन हैंडबैग के बारे में जानते हैं।
1) हैवी एंब्रॉयडरी क्लच हैंडबैग
क्लच हैंडबैग तो हर महिला के पास होता है लेकिन अभी से थोड़ा सा अपग्रेड करने का टाइम आ गया है। फोटो में आप देख सकती है कि बॉल शेप क्लच मोतियों के वर्क से सजाया गया है। अगर आप सिंपल या फिर मिनिमल सूट पहन रही है तो उसे हैवी लुक देने के लिए यह हैंडबैग परफेक्ट लगेगा। इतना ही नहीं वाइब्रेंट कलर आउटफिट के साथ यह लुक में चार चांद लगाएगा।
2) मल्टी कलर क्रिस्टल हैंडबैग
हैंडबैग के कई पैटर्न देखे होंगे यहां तक एक से बढ़कर एक डिजाइनर बैग्स भी देखे होंगे लेकिन क्या कभी क्रिस्टल हैंडबैग देखा है। अगर नहीं देखा तो तुरंत इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लीजिए। यह काफी यूनिक और ग्लैमरस लुक देता है। इस फोटो में देख सकता हैं जहां लरी के साथ क्लच के ऊपरी साइड क्रिस्टल लगाए गए हैं जो इसे काफी ज्यादा यूनिक बना रहे हैं। अगर आप सूट के साथ कुछ अलग स्टाइल करना चाहती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
3) एलिगेंट पोटली हैंडबैग
जब बात सलवार सूट की आती है तो पोटली बैक का नाम न लिया जाए यह तो हो नहीं सकता। आप ज्यादा हैवी हैंडबैग नहीं कर कर पाती है तो पोटली बैक बेस्ट रहेगा। आजकल बाजार में मोती वर्क से लेकर लेस वर्क तक पोटली बैग उपलब्ध है। 500 से 2000 रुपए के बीच में आप बढ़िया सा पोटली बैग खरीद सकती हैं।
4) गोल्डन क्लच हैंडबैग
क्लच हैंडबैग कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता लेकिन अगर इसे मैचिंग और ट्रेंड के हिसाब से ना लिया जाए तो लुक जरूर खराब हो जाता है। ऐसे में अक्सर हैंडबैग खरीदने में कंफ्यूज हो जाती है तो वार्डरोब में गोल्डन क्लचबेक शामिल कर सकती है। कोशिश करें कि इसे स्टोन वर्क के साथ खरीदें। यह लग्जरी फील देता है। साथ ही आप इसे कंट्रास्ट और मैचिंग साड़ी सलवार सूट और लहंगा किसी भी एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।
5) मून शेप्ड टेसल हैंडबैग
करवा चौथ है तो हैंडबैग भी थोड़ा डिजाइनर होना चाहिए अगर आप स्टाइलिश और छोटे हैंडबैग लेना पसंद करती हैं तो लेस वर्क पर ऐसा मून शेप्ड हैंडबैग चुने। जिसमें चांद स्टाइल पर गोटा पट्टी लगाई गई है। यह इन दोनों महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है अगर आप सलवार सूट पहन रही है तो यह अच्छा विकल्प होगा
ये भी पढ़ें- अगर यहां रखते हैं झाड़ू, तो दरिद्रता को दे रहे हैं निमंत्रण!