Clutcher Hair Styles: बालों को लपेटकर बनाएं ये 5 हेयरडो, सिर्फ क्लेचर से पाएं स्टाइलिश+Wow लुक

Published : Jan 20, 2026, 05:20 PM IST

Easy Clutcher Hairdo: सिर्फ एक हेयर क्लेचर से बनाएं 5 स्टाइलिश हेयरडू। क्लासिक बन से लेकर हाफ अप और मैसी लुक तक- ये आसान हेयरस्टाइल मिनटों में बालों को एलिगेंट और ट्रेंडी बना देते हैं। ऑफिस, कॉलेज और पार्टी हर मौके के लिए परफेक्ट।

PREV
16

अक्सर हम क्लेचर का इस्तेमाल सिर्फ जल्दी-जल्दी बन बनाने के लिए करते हैं, लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यही एक हेयर क्लेचर आपके पूरे लुक को मिनटों में स्टाइलिश बना सकता है। कॉलेज, ऑफिस, फेस्टिव फंक्शन या कैज़ुअल आउटिंग- ये 5 हेयरस्टाइल ऐसे हैं जो बिना ज्यादा मेहनत के बालों को एलिगेंट और ट्रेंडी दिखाते हैं। खास बात यह है कि इनमें न तो हेयर स्प्रे की जरूरत है और न ही ज्यादा एक्सेसरीज की।

26

साइड ट्विस्ट क्लेचर हेयरस्टाइल 

बालों को साइड में ले जाकर ट्विस्ट करें और पीछे क्लेचर से लॉक कर दें। यह स्टाइल सिंपल होते हुए भी बहुत ग्रेसफुल लगता है। सूट, प्लाज़ो या डेली वियर के साथ यह लुक बेहद आकर्षक लगता है।

36

 मैसी लो बन क्लेचर स्टाइल 

बालों को हल्का सा लूज़ रखते हुए नीचे की ओर रोल करें और क्लेचर लगा दें। सामने से कुछ लटें निकाल लें। यह हेयरस्टाइल इंडो-वेस्टर्न और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। इसमें बाल नेचुरल और सॉफ्ट दिखते हैं।

46

 हाफ अप क्लेचर हेयरडू 

बालों के ऊपरी हिस्से को पीछे की ओर ट्विस्ट करें और क्लेचर से पकड़ लें। नीचे के बाल खुले छोड़ दें। यह स्टाइल कॉलेज गर्ल्स और कैज़ुअल डे आउट के लिए बेस्ट है। बालों में वॉल्यूम भी दिखता है और फेस शेप भी उभरकर आता है।

56

 फ्रेंच फोल्ड क्लेचर स्टाइल 

बालों को पीछे की ओर हल्का ट्विस्ट करते हुए ऊपर की तरफ मोड़ें और क्लेचर लगाएं। सामने से यह स्टाइल बेहद एलिगेंट दिखता है और गर्दन लंबी नजर आती है। साड़ी या कुर्ती के साथ यह हेयरस्टाइल खास तौर पर सूट करता है।

66

क्लासिक ट्विस्टेड बन  

बालों को लो पोनीटेल में इकट्ठा करें और अंदर की तरफ ट्विस्ट करते हुए ऊपर रोल करें। अब इस रोल को क्लेचर से पकड़ लें। यह स्टाइल ऑफिस और फॉर्मल मीटिंग्स के लिए परफेक्ट है। इसमें बाल स्लीक दिखते हैं और पूरा लुक क्लीन लगता है।

Read more Photos on

Recommended Stories