Blouse Fitting Hacks: डांडिया खेलते वक्त कंधे से नहीं खिसकेगी चोली, इन 5 टिप्स से टाइट करें ब्लाउज

Published : Sep 23, 2025, 07:55 PM IST
instant blouse fitting trick for dandiya

सार

5 Minute Blouse Fitting Hacks for Garba: गरबा-डांडिया खेलने के लिए जब लड़कियां तैयार होती हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या सामने आती है, वो है ब्लाउज की फिटिंग सही न होना। इसलिए आज हम आपके साथ 5 मिनट हैक्स शेयर करेंगे, जो एंड मूवमेंट पर काम आएगी।

Blouse Bitting Hacks: गरबा और डांडिया का मजा तभी दोगुना होता है, जब आउटफिट आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगे। एंड मूवमेंट पर अक्सर लड़कियों के साथ चनिया-चोली के फिटिंग को लेकर कोई न कोई समस्या सामने आ जाती है। चनिया चोली अगर ज्यादा ढीला हो या फिर टाइट, दोनों ही स्थिति में अच्छे से नाचने में मजा नहीं आता। हमारा सारा समय ब्लाउज या लहंगे को फिक्स करने में लग जाता है और कंफर्टेबल होकर डांस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम लाए हैं कुछ 5 मिनट हैक्स और होम ट्रिक्स, जो आपकी ब्लाउज को टाइट-फिट करने में मदद करेगी, जिससे आप डांडिया रास में बिना किसी झिझक के डांस कर पाएंगी।

टेलरिंग के बिना ऐसे करें फिटिंग  

अगर अचानक से ब्लाउज ढीली लग रही हो और आपके पास टेलर के पास जाने का टाइम न हो, तो डबल साइड टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ब्लाउज और स्किन के बीच लगाने से चोली फिसलती नहीं है और डांस के दौरान आपको बार-बार एडजस्ट नहीं करना पड़ता। कंधे हो या कमर वाला हिस्सा आप इन जगहों पर अच्छे से चिपकने वाली डबल साइड टेप लें और ब्लाउज को टाइट फिक्स करें।

इसे भी पढ़ें- Blouse Design For Garba Skirt: चनिया चोली दिखेगी फर्स्ट क्लास, सिलवाएं ब्लाउज के एक नंबर डिजाइन

इनरवियर से पाएं परफेक्ट फिट

ब्लाउज की फिटिंग को सही करने में सही इनरवियर का होना बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। अगर स्ट्रैप्स एडजस्टेबल हों तो कंधों पर स्ट्रेच को सेट करके ब्लाउज को टाइट किया जा सकता है। इससे आपकी चोली डांस के बीच भी फिक्स रहेगी। आप चाहें तो कंधे के पास एक पिन लें और अंदर से उसे स्ट्रेप और ब्लाउज के ऊपर टक करके फिक्स करें।

सेफ्टी पिन और हूक का स्मार्ट यूज करें

कभी-कभी ब्लाउज का नेक या आर्महोल ढीला होता है, ऐसे में सेफ्टी पिन या एक्स्ट्रा हूक लगाकर तुरंत फिटिंग एडजस्ट की जा सकती है। यह छोटा सा ट्रिक चोली को टाइट-फिट लुक देता है और बाहर से दिखाई भी नहीं देगा।

फैब्रिक फोल्ड करके इंस्टेंट फिट

अगर ब्लाउज साइड से ढीली है तो अंदर की ओर फैब्रिक को फोल्ड करके सेफ्टी पिन से लॉक कर सकते हैं। आप चाहें तो सुई-धागे की मदद से कच्ची सिलाई करके और अच्छी फिटिंग पा सकती हैं, ये तरीका इंस्टेंट है और डांडिया नाइट के लिए ब्लाउज को स्लिम-फिट लुक देगा।

इसे भी पढ़ें- ब्लाउज फिटिंग हैक्स, फैशन डिजाइनर के आजमाएं 6 शॉर्ट कट

बोट नेक या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के लिए

ऐसे ब्लाउज जिनमें स्ट्रैप्स नहीं होते, उनमें सिलिकॉन स्ट्रिप्स या ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शोल्डर को पकड़कर रखता है और बार-बार खिसकने की टेंशन खत्म करता है। अगर इस तरह के ब्लाउज का कंधा लूज है, तो आप मैचिंग लेस, डोरी या फिर ट्रांसपेरेंट ब्रा स्ट्रेप्स को बैक साइड सिलाई से फिक्स करें और बैक साइड से डोरी, लेस या स्ट्रेप्स को बांध लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ