आज के समय में बच्चों का पढ़ाई में मन लगना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनका स्टडी एरिया आकर्षक और आरामदायक होना। खासकर जब स्टडी टेबल बेडरूम में हो, तो उसका डिजाइन बच्चों की उम्र, आदत और इंटरेस्ट के अनुसार होना चाहिए। सही स्टडी टेबल न सिर्फ पढ़ाई में फोकस बढ़ाती है, बल्कि कमरे को भी स्मार्ट और ऑर्गनाइज़्ड लुक देती है। अगर आप अपने बच्चे के बेडरूम के लिए एक सुपर अट्रैक्टीव स्टडी टेबल ढूंढ रहे हैं, तो ये 5 डिजाइन आइडिया जरूर देखें।