Happy New Year Wishes for Brother & Sister In Laws: भैया-भाभी को यहां से भेजें नववर्ष शुभकामना संदेश

Published : Dec 31, 2025, 01:07 PM IST
Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Brother Sister in Law hindi

सार

Happy New Year 2026 Wishes In Hindi For Bhaiya Bhabhi: भाई-भाभी के लिए 50 स्पेशल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, मैसेज और शायरी। नया साल खुशियां, प्यार और सफलता लाए, अपने भईया-भाभी को भेजें हैप्पी न्यू ईयर विशेज।

DID YOU KNOW ?
न्यू ईयर: 20 करोड़ संदेश
रक्षा बंधन और भाई दूज पर हर साल व्हाट्सएप पर 10 करोड़ से ज्यादा शुभकामना मैसेज शेयर होते हैं, जबकि न्यू ईयर पर यह संख्या लगभग दोगुनी हो जाती है।

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Brother Sister in Law: 50 हैप्पी न्यू ईयर 2026 विशेज भाई-भाभी के लिए। अपने प्यारे भइया-भाभी को नए साल 2026 की शुभकामनाएं देने के लिए यहां से भेजें प्यारे विशेज। ये हिंदी मैसेज, शायरी और कोट्स व्हाट्सएप पर शेयर करें और नए साल पर अपनों के साथ प्यार बढ़ाएं।

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi: भाभी जी, आप घर की रोशनी हो…

  • मेरे प्यारे भाई और भाभी, नया साल 2026 आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए। हैप्पी न्यू ईयर!
  • भैया-भाभी, नया साल नई उम्मीदें लेकर आए, हर सपना हो पूरा। शुभ नववर्ष!
  • भाभी जी, आप घर की रोशनी हो, भाई का साथ हो तो सब आसान। नया साल मुबारक!
  • भाई, तुम्हारा हर कदम सफल हो, भाभी के साथ खुशियां बनी रहें। हैप्पी न्यू ईयर 2026!
  • प्यारी भाभी, नया साल आपके चेहरे पर मुस्कान लाए, भाई हमेशा खुश रखे।
  • भैया, अगर तुम साथ हो तो कोई मुश्किल बड़ी नहीं। भाभी को भी शुभकामनाएं।
  • भाई-भाभी जोड़ी सबसे प्यारी, 2026 खुशियों से भरा हो। नव वर्ष की बधाई!
  • भाभी, जैसे दीया रोशनी फैलाता है, वैसे तुम घर को रोशन करो। हैप्पी न्यू ईयर!

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Brother and Sister in Law: भाई-भाभी, हर दिन त्योहार जैसा बने..

  • मेरे भाई, नया साल तुम्हारी मेहनत रंग लाए, भाभी साथ दे हमेशा।
  • भैया-भाभी, सुख-समृद्धि आपके घर आए, नया साल धमाकेदार हो।
  • भाभी जी, नई सोच के साथ आगे बढ़ो, भाई का प्यार बना रहे। शुभकामनाएं!
  • भाई, तुम मेरे अभिमान हो, भाभी परिवार की शान। हैप्पी न्यू ईयर!
  • भाई-भाभी, हर दिन त्योहार जैसा बने 2026 में। नव वर्ष मुबारक!
  • प्यारे भैया, भगवान हर मनोकामना पूरी करे, भाभी खुश रहे।
  • भाभी, तुम्हारी मुस्कान घर की खुशी है। नया साल शानदार हो!
  • भाई, जीवन में नई ऊर्जा मिले, भाभी के साथ यादगार साल बने।
  • भैया-भाभी, दुआ है सुख-शांति बनी रहे। हैप्पी न्यू ईयर 2026!

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Sister in Law: मेरे भाई-भाभी, सफलता चूमे कदम…

  • भाभी जी, करोड़ों खुशियां मिलें, भाई हमेशा साथ दे।
  • मेरे भाई, सपने सच हों, भाभी का प्यार बढ़े। शुभ नववर्ष!
  • भाई-भाभी, घर में रौनक बनी रहे, नए साल की बधाई!
  • भैया, बड़ा दिल वाला हो तुम, भाभी सच्ची सहेली। हैप्पी न्यू ईयर!
  • भाभी, परमेश्वर हर दुआ माने, भाई खुश रखे। नव वर्ष की बधाई!
  • भाई, रिश्ता हमारा सबसे खास, भाभी का आना सौभाग्य।
  • भैया-भाभी, समृद्धि का वास हो घर में। नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं!
  • भाभी जी, मुस्कुराते रहो हमेशा, भाई का साथ न छूटे।
  • भाई, नया साल नई मंजिलें दिखाए, भाभी खुशियां बांटे।
  • भाई-भाभी, प्यार का बंधन मजबूत हो। हैप्पी न्यू ईयर!
  • भैया, हर मुश्किल आसान हो, भाभी जीवनसंगिनी बने।

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Bhaiya Bhabhi: भैया-भाभी, दुआओं के साथ नववर्ष की बधाई…

  • भाभी, घर का दीपक हो तुम, नया साल रोशन करे।
  • मेरे भाई-भाभी, सफलता चूमे कदम। नव वर्ष मुबारक!
  • भैया फरमान मान लो, भाभी को गिफ्ट दो। हैप्पी न्यू ईयर!
  • भाभी जी, सदा खुश रहो, भाई का प्यार बढ़े।
  • भाई, तुम जैसा भाई हर किसी को मिले। भाभी नए साल 2026 की शुभकामनाएं!
  • भाई-भाभी, नया साल फूलों जैसा महके। शुभ नववर्ष!
  • भैया-भाभी, दुआओं के साथ बधाई। खुशियां अपार मिलें!
  • भाभी, जीवन सुंदर बने, भाई हमेशा साथ रहे। हैप्पी न्यू ईयर!
  • भाई, भाभी, घर की खुशी हो तुम दोनों। नए साल की बधाई!
  • भैया, मेरी उम्र भी तुझे लग जाए। भाभी हमेशा खुश रहे!
  • भाभी जी, नई शुरुआत खूबसूरत हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Bhai Bhabhi: भाई, नया साल धमाल मचाए…

  • भाई-भाभी, रिश्ता अटूट रहे। हैप्पी न्यू ईयर 2026!
  • भैया, प्यार और विश्वास बना रहे। भाभी को प्यार! नया साल मुबारक।
  • भाभी, हर सपना सच हो। भाई का साथ बना रहे।
  • मेरे भाई, भाभी संग नया साल 2026 यादगार बने। नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं!
  • भाई-भाभी, सुख की फुहार हो। नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं!
  • भैया, तुम हो तो सब आसान। भाभी शान हो! हैप्पी न्यू ईयर 2026
  • भाभी जी, खुशहाली बनी रहे। हैप्पी न्यू ईयर!
  • भाई, नया साल धमाल मचाए। भाभी खुश करे!
  • भाई-भाभी, प्यार से भरा साल हो। बधाई!
  • भैया-भाभी, ईश्वर कृपा करे। नव वर्ष मुबारक!
  • मेरे प्यारे भाई-भाभी, 2026 सबसे खास बने। हैप्पी न्यू ईयर!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

वसंत पंचमी में महक उठेगा तन बदन! मोगरे से सजाएं 5 हेयरस्टाइल
Happy New Year 2026 Wishes for Teachers: गुरु जी, आपके ज्ञान का प्रकाश फैले...नववर्ष की शुभकामनाएं