हर मां ये चाहती है कि उसके घर में एक बेटी तो जरूर हो जो बिल्कुल लक्ष्मी स्वरूपा हो, देवी की तरह रुपवान, गुणवान और शीलवान हो, ऐसे में अगर आपके यहां भी लाडली हुई है और आप अपनी लाडली के लिए ‘क’ (K) अक्षर से कोई यूनिक, आधुनिक, संस्कृत मूल, देवी लक्ष्मी से जुड़े या फूलों से प्रेरित नाम ढूंढ रही हैं, तो यहां दिए गए 50 सुंदर, अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट आपकी बहुत मदद करेगी।