Light Designs: वॉल पर लगाएं..सीलिंग से लटकाएं ये 6 खूबसूरत लाइट, घर लगेगा होटल जैसा

Published : Jan 23, 2026, 03:09 PM IST

Light Designs: घर की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है, जब उसके अंदर सही लाइटिंग हो। यहां हम बता रहे हैं ऐसी 6 खूबसूरत लाइट्स, जिन्हें लगाते ही आपका घर दिखेगा स्टाइलिश और एलिगेंट। आप इन लाइट को बेडरुम या लिविंग रूम का हिस्सा बना सकते हैं। 

PREV
17

अगर आप अपने घर को लग्जरी होटल जैसा लुक देना चाहते हैं, तो सिर्फ फर्नीचर ही नहीं, बल्कि सही लाइटिंग भी बेहद जरूरी है। वॉल लाइट्स और सीलिंग से लटकने वाली डेकोरेटिव लाइट्स आपके घर के माहौल को पूरी तरह बदल सकती हैं। 

27

वॉल लैंप

वॉल लैंप लगाते ही आपका घर एस्थेटिक लुक देगा। वॉल पैनल के अंदर आप इस तरह के खूबसूरत लैंप लगवाएं। बेडरुम के लिए इस तरह के लैंप परफेक्ट होते हैं। मेंटल का फ्रेम इसे और भी अट्रैक्टिव बनाने में मदद करती है।

37

लीफ पैटर्न लॉन्ग लाइट

इन दिनों क्रिस्टल लीफ पैटर्न लाइट ट्रेंड में है। लिविंग रूम के लिए यह बेस्ट डिजाइन में से एक है। यहां दो लीफ पैटर्न डिजाइंस दिए गए हैं, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। 2-3 हजार रुपए के अंदर ये लाइट आ जाएगी।

47

बटरफ्लाइ एंड बर्ड लाइट

वॉल पर ये दोनों लाइट्स भी बहुत ही अच्छे लगते हैं। बटरफ्लाइ या बर्ड लाइट आप अपने बच्चों के कमरे में लगाकर रूम को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। बच्चे भी इसे देखकर बहुत खुश होंगे।

57

क्रिस्टल ट्विंग झूमर

टहनी के शेप में बने क्रिस्टल झूमर घर को रॉयल और लग्जरी होटल जैसा लुक देती है। इसकी सॉफ्ट वॉर्म लाइटिंग पूरे कमरे में एलिगेंट और क्लासी माहौल बनाती है। लिविंग रूम या डाइनिंग एरिया में लगाने पर यह इंटीरियर की शान बढ़ा देती है।

67

वॉटर फॉल क्रिस्टल झूमर

अगर आपका लिविंग या फिर ड्राइंग रूम बड़ा है, तो फिर आप ये वॉटर फॉल झूमर लगा सकती हैं। ये काफी लग्जरी लुक रूम को देती है। इस तरह के बड़े झूमर आपको 15 हजार के अंदर में मिल जाएंगे।

77

फ्लावर लाइट झूमर

घर को सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देने के लिए आप फ्लावर लाइट झूमर ले सकती हैं। इस लाइट को जलाने के बाद पूरे रूम का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन यही बन जाता है। इस तरह की झूमर आपको 5 -8 हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

और पढ़ें: Sofa Cum Bed Design: सिंगल में लें डबल का मजा, छोटे फ्लैट्स के लिए चुनें 5 सोफा कम बेड

Slick Silver Anklet: चांदी महंगी पर यहां मिल रहा पायल पर हैवी छूट, डेली वियर के लिए चुनें 5 डिजाइंस

Read more Photos on

Recommended Stories