
Simple Saree Styling Hacks: अक्सर लेडीज के वार्डरोब में ढेर सारी सिंपल सिल्क, बनारसी, शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पड़ी होती है, जिन्हें पहनकर उन्हें थोड़ा अधूरा सा लगता है और ये साड़ियां पहनने के बाद बहुत सिंपल लगती है। ऐसे में अगर आप अपनी सिंपल सी साड़ी को रॉयल और क्लासी लुक देना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 7 ऐसे आसान हैक्स जिससे आप अपनी हजार रुपए की साड़ी को ₹10000 की डिजाइनर और क्लासी दिखा सकती हैं।
अगर आपके पास सिंपल सी जॉर्जेट या शिफॉन की प्लेन साड़ी है, तो इसके साथ आप हैवी सिल्क, सीक्वेंस, एंब्रॉयडरी या कुंदन वर्क किया हुआ हैवी ब्लाउज पहन सकती हैं। आप ब्लाउज में पफ स्लीव्स, कट वर्क या शोल्डर पैड्स भी ऐड करवा सकती हैं, इससे हैवी लुक मिलेगा।
इन दिनों डबल साइड पल्लू ड्रेप काफी ट्रेंड में चल रहा है। आप अपनी सिंपल सी प्लेन बनारसी साड़ी के साथ हैवी बनारसी दुपट्टा पेयर करके एकदम रॉयल और क्लासी लुक अपनी साड़ी को दे सकती हैं।
और पढे़ं- सिल्क साड़ी को कैसे पहनें? जानें स्टाइलिश लुक के लिए आसान ट्रिक्स
सिंपल सी साड़ी को एलिगेंट और डिजाइनर लुक देने के लिए आप गोल्डन बेल्ट, कुंदन बेल्ट या फिर फैब्रिक बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे फिगर तो सुडौल दिखेगा ही साथ ही स्टाइल भी इंक्रीज होगा।
सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने का सबसे आसान तरीका है कि आप इसके साथ हैवी ज्वेलरी पेयर करें। आप कुंदन, टेंपल ज्वेलरी, पोल्की नेकलेस, बड़े झुमके या फिर मांग टीका लगाकर एकदम एलिगेंट और रॉयल लुक पा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Saree Designs: 1K में नीता अंबानी जैसा रिच लुक ! 76% डिस्काउंट पर देखें साड़ी ऑप्शन
मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप सिंपल सी साड़ी को पैंट या ट्राउजर के साथ ड्रेप करके मॉडर्न और कंफर्टेबल लुक ट्राई पा सकती हैं। किसी डांस फंक्शन या पार्टी के लिए ये स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा।
सिंपल सी साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप डबल साड़ी लेकर इसमें ढेर सारी प्लीट्स बनाकर गोल-गोल रेप करें। इससे साड़ी को लहंगे जैसा लुक मिलता है। इसके साथ दूसरी साड़ी अटैच करके इसका पल्लू बनाएं।
सर्दियों के दिनों में साड़ी को मॉडर्न और रॉयल लुक देने के लिए आप पल्लू को नेक के चारों तरफ स्कार्फ की तरह रेप कर सकती हैं। इससे एकदम ट्रेंडी लुक मिलेगा। आप नॉर्मल पल्लू लेकर एक एडिशनल स्कार्फ भी गले के चारों ओर रेप कर सकती हैं।