नेचर कम्युनिकेशंस की हैरान करने वाली रिपोर्ट
ब्रिटेन में करीब 5 लाख लोगों के हेल्थ डाटा के आधार पर एक शोध किया गया। इनमें से 92 हजार लोगों के सात दिन के वर्क आउट को आधार बनाया गया। कई सालों के रिकॉर्ड खंगालने के बाद वैज्ञानिकों की टीम ने ये पाया कि इनमें के करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई। जिनमें करीब एक हजार लोगों की मौत दिल की बीमारी से हुई और करीब 1,800 लोग कैंसर के शिकार हुए। चौंकाने वाली बात ये रही कि जो लोग दिन में किसी न किसी तरह का वर्कआउट करते रहे उनकी उम्र औरों के मुकाबले लंबी रही। खासकर दोपहर में कसरत करने वाले ज्यादा फायदे में रहे।