36-38 ब्रेस्ट साइज पर जचेंगे अमीषा पटेल के ब्लाउज, कहीं से नहीं होगा OOPS मोमेंट

Published : Jun 09, 2025, 10:35 AM IST

Amisha Patel blouse styles: बड़े ब्रेस्ट साइज से परेशान? अमीषा पटेल के स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन्स से पाएँ परफेक्ट लुक। हॉल्टर नेक, ऑफ शोल्डर, और भी बहुत कुछ!

PREV
16
अमीषा पटेल ब्लाउज लुक्स

अगर आपका ब्रेस्ट साइज 36 या 38 है और आप चाहते हैं ऐसा ब्लाउज जो दिखे स्टाइलिश और लगे कम्फर्टेबल, तो अमीषा पटेल के ये 6 ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं।

26
हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर आप भी अपने बड़े ब्रेस्ट साइज के कारण परेशान रहती हैं और कोई भी रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहन पाती हैं, तो अमीषा पटेल की तरह आप चौड़े स्ट्रैप वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नेक के पास थोड़ी एंब्रॉयडरी करवाएं, इससे हैवी ब्रेस्ट लुक कम नजर आता है।

36
ऑफ शोल्डर ब्लाउज करें ट्राई

किसी लहंगे या साड़ी पर आप इस तरह का फ्लोरल डिजाइन किया हुआ ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसे ऑफ शोल्डर पैटर्न में बनाया गया है और नीचे से भी इसमें वी शेप कट दिया हुआ है।

46
मोनोक्रोमेटिक ब्लाउज

अगर आप रेड कलर की प्लेन साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उस पर अमीषा पटेल की तरह रेड कलर का ही ब्लाउज पहनें। आप इसमें हल्की सी फ्रिल डिजाइन डलवाएं। फ्रंट में नॉट डिजाइन दें और शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स लगवाएं।

56
फेदर+टेसल्स स्टाइल ब्लाउज

अमीषा पटेल की तरह एकदम ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए ब्लैक कलर का फैब्रिक लें, जिसमें सिल्वर कलर का सीक्वेंस दिया हुआ। इसके साथ उन्होंने ब्लाउज में नीचे ब्लैक टैसेल्स और शोल्डर स्ट्रैप पर फेदर लगाए हैं।

66
डीप वी नेकलाइन ब्लाउज

लहंगे पर अगर आप मॉडर्न ब्लाउज की तलाश में हैं, तो इस तरीके का गोल्डन हैवी डीप वी नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें नीचे मोतियों की लटकन दी हुई है और सामने से नेट का फैब्रिक लगाकर हैवी ब्रेस्ट लुक को हाईड किया गया है। 

Read more Photos on

Recommended Stories