'विवाह' गर्ल अमृता राव से लें टिप्स, सिंपल लहंगे में भी आएंगे शादी के ढेरों रिश्ते

Published : Jun 07, 2025, 06:45 AM IST

Amrita Rao lehenga looks: अमृता राव के 44वें जन्मदिन पर उनके 6 खूबसूरत लहंगा लुक्स देखें और अपने लिए इंस्पिरेशन लें। ब्लैक सीक्वेंस से लेकर रेड जॉर्जेट तक, हर लुक में कुछ खास है!

PREV
16
अमृता राव का जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विवाह फेम अमृता राव 7 जून को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके 6 लहंगा लुक्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। जैसे उन्होंने ब्लैक कलर का सीक्वेंस लहंगा पहना हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर की है।

26
रॉयल ब्लू क्रिस्टल वर्क लहंगा

अमृता राव की तरह अगर आप एकदम संस्कारी और सोबर लगना चाहती हैं, तो रॉयल ब्लू कलर का फिश कट स्टाइल का लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें सिल्वर कलर का जरी वर्क ऑल ओवर किया है। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और हैवी चुन्नी वियर करें।

36
स्काई ब्लू लहंगा लुक

लहंगे में आप सबसे प्यारी और खूबसूरत लगेंगी, जब अमृता राव की तरह स्काई ब्लू कलर के नेट फैब्रिक का लहंगा पहनेंगी। जिसके ऊपर व्हाइट कलर की फ्लोरल डिजाइन बनी है और उसके साथ उन्होंने पर्ल वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज और नेट की फ्रिल डिजाइन की चुन्नी पहनी हैं।

46
सिल्क लहंगा विद सिल्वर जरी वर्क

पेस्टल ब्लू कलर के सिल्क फैब्रिक के ऊपर आप सिल्वर कलर का गोटा और जरी वर्क किया हुआ लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ चौड़ी स्ट्रैप वाला स्लीवलेस ब्लाउज और शिफॉन की चुन्नी पहनें।

56
बनारसी लहंगा लुक करें ट्राई

अगर आपके पास मैजेंटा पिंक कलर की बनारसी साड़ी पड़ी हुई हैं, तो उसके साथ आप यह लुक क्रिएट कर सकती हैं। जैसे अमृता ने घेरदार स्कर्ट के साथ सिंपल सा ब्लाउज और बनारसी चुन्नी पहनी हैं।

66
रेड जॉर्जेट लहंगा

जॉर्जेट लहंगे में घेरदार फ्लेयर आता है। जैसे अमृता राव ने रेड कलर में गोल्डन वर्क किया हुआ लहंगा पहना हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और जॉर्जेट की चुन्नी वियर की हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories