संगीत से लेकर शादी तक के लिए एकदम परफेक्ट है पेस्टल कलर के लहंगे, राधिका से लेकर प्रियंका तक ने अपनी शादी में किए कैरी

लाइफस्टाइल डेस्क : अगर आप अपनी शादी में परियों जैसी खूबसूरत लगना चाहती ,हैं तो आप भी इन बॉलीवुड स्टार्स की तरह पेस्टल कलर के लहंगे अपना शादी के फंक्शन में कैरी कर सकते हैं।

 

Deepali Virk | Published : Jan 20, 2023 3:47 AM IST / Updated: Jan 20 2023, 11:07 AM IST
19

गुरुवार 19 जनवरी 2023 को भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई। जिसमें राधिका ने खूबसूरत सा पेस्टल कलर का लहंगा कैरी किया था। इस लहंगे में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने अपनी शादी के फंक्शन के दौरान पेस्टल कलर का लहंगा पहना हो। इससे पहले प्रियंका से लेकर अनुष्का तक कई सेलिब्रिटीज अपनी शादी में हल्के रंगों का चुनाव कर चुके हैं। लाल-पीले जैसे भड़कीले रंगों की जगह पेस्टल रंग का चुनाव करके आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। आइए हम आपको बताते हैं ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपनी शादी में पेस्टल कलर के लहंगे पहने और आप भी इनसे इंस्पिरेशन लेकर अपनी शादी में कुछ इसी तरह की ड्रेस ट्राई कर सकते हैं...

29

सबसे पहले बात करते हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की जिन्होंने अपनी सगाई के फंक्शन में लाइट गोल्ड शेड का लहंगा पहना। जिसके साथ उन्होंने डायमंड की ज्वेलरी कैरी की थी। कमर में डायमंड का गेस्ट बैंड, गले में डायमंड का सेट और कानों में कनौती वाले छोटे से झुमके पहनकर सिर पर मांग टीका का लगाया था और अपने लुक को बहुत ही सटल रखा था।

39

आलिया भट्ट ने तो अपनी शादी क्रीम कलर की साड़ी पहने ही की थी। जिसमें एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। यह साड़ी सब्यसाची ने डिजाइन की थी। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग वेल कैरी किया था।

49

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को भले ही 6 साल हो गए हैं। लेकिन उनका ब्राइडल लहंगा आज भी बहुत ट्रेंड में है। उन्होंने पेस्टल कलर का जोड़ा शादी के लिए चुना था। जिस पर पिंक बेस था और मैजेंटा सुरोस्की का काम किया हुआ था।

59

बॉलीवुड की मस्तानी यानी की दीपिका पादुकोण ने भी अपने रिसेप्शन में गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने पर्ल वाला एक लंबा रानी हार और ग्रीन स्टोन वाला चोकर सेट और बड़े-बड़े इयररिंग्स कैरी किए थे। साथ ही बालों में जुड़ा बनाकर गजरा लगाया था।
 

69

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी अपनी शादी के दौरान पेस्टल पिंक कलर की खूबसूरत सी नेट की साड़ी कैरी की थी। जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था। इसके साथ उन्होंने बहुत ही हेवी सेट कैरी किया था और सिर पर एक वेल लगाया था।

79

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपनी शादी के दौरान पेस्टल कलर चुना था। उन्होंने खूबसूरत से लाइट पिंक शेड में लहंगा कैरी किया था। जिसके साथ उन्होंने कुंदन का हैवी सेट और छोटा सा मांग टीका लगाया था।

89

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी लाइट पिंक कलर का लहंगा अपनी शादी के दौरान कैरी किया था। जिस पर बहुत ही खूबसूरत डार्क पिंक कलर का वर्क किया हुआ था। इसके साथ उन्होंने एक बड़ा सामान टीका और पासा भी लगाया था, जिसमें वो एकदम पंजाबी कुड़ी लग रही थी।

99

प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने रिसेप्शन के मौके पर गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। जिसके ऊपर व्हाइट सुरोस्की का काम किया हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत सा डायमंड का नेकलेस पहना था और बालों में सफेद गुलाब लगाकर जुड़ा बनाया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos