अलमारी में रखें Ankita Lokhande जैसी 5 साड़ी, हर मौसम में लगेंगी सदाबहार

5 Saree for Wedding Wardrobe Styles: साड़ी एक ऐसी ट्रेडिशनल वियर है जो हर लगभग हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत नजर आती है। आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे आप किसी भी शादी व फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। 

Shivangi Chauhan | Published : Feb 17, 2024 7:02 AM IST
16
अलमारी में रखें अंकिता जैसी 5 साड़ी

साड़ी एक ऐसी ट्रेडिशनल वियर है जो हर लगभग हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत नजर आती है। आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे आप किसी भी शादी व फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। यहां देखें अंकिता की लेटेस्ट साड़ी डिजाइन्स।

26
खूबसूरत एंटीक वर्क वाली चुनें चंदेरी सिल्क

ये चंदेरी सिल्क साड़ी है और इसके बॉर्डर पर बेहद ही खूबसूरत एंटीक जरी वर्क भी है। इस तरह की साड़ियां, शादियों में भी खूब जचती है। आप इसे बस अंकिता लोखंडे की तरह थोड़ा हैवी लुक के साथ एक्सेसराइज करें। गले में चोहर, कानों में स्टड्स, हाथों में बेंगल्स और बालों में गजरा लगाएं।

36
ऑफ वाइट सीक्वेंन साड़ी

यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर है। इस तरह की साड़ी आप दिन की शादी में भी कैरी कर सकती हैं। खासकर सटल और मिनिमल स्टाइलिंग करने वाले इस तरह के कलर को काफी पसंद करते हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में मिल जाएगी।

46
नए डिजाइन की चुनरी साड़ी

आजकल एकबार फिर से चुनरी साड़ी का फैशन काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे लाल गुलाब की मदद से आकर्षक लुक दे सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

56
सिल्वर बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी

सिल्वर बॉर्डर वाली सिल्क साड़ियों को शादी व फंक्शन के लिए खासतौर से पसंद किया जाता है। इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

66
एवरग्रीन रहेगी बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी भी भारत की एक प्रसिद्ध साड़ी है। यह साड़ी अपने सॉफ्ट और चमकदार कपड़े के लिए जानी जाती है। आप अंकिता की तरह बनारसी साड़ी में कई नए रंग और डिजाइन देखकर इसे अलमारी में शामिल कर सकती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos