APJ Abdul Kalam death anniversary: मिसाइल मैन के ये 10 कोट्स जो बदल देगी आपकी जिंदगी

लाइफस्टाइल डेस्क.भारत के मिसाइल मैन ( Missile Man) और 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने विज्ञान और राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी है। 27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग में व्याख्यान देते समय डॉ. कलाम का निधन हो गया।

Nitu Kumari | Published : Jul 27, 2023 5:27 AM IST
110

15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम की एक साधारण फैमिली में पैदा हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपनी अडिग भावना, दृढ़ संकल्प और समर्पण के कारण ना सिर्फ विज्ञान के क्षेत्र में अपना नाम कमाया, बल्कि राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा भी की। 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए, उन्हें प्यार से 'जनता के राष्ट्रपति' के रूप में जाना जाता था। आइए देखते हैं उनके फेमस कोट्स (APJ Abdul Kalam famous quotes) जिसे जीवन में अगर उतार लिया तो सफलता निश्चित है।

210

अंततः वास्तविक अर्थों में शिक्षा सत्य की खोज है। यह ज्ञान और आत्मज्ञान से होकर गुजरने वाली एक अंतहीन यात्रा है।

310

शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।

410

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।..

510

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

610

हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

710

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

810

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ़ रहो।

910

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।

1010

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos