15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम की एक साधारण फैमिली में पैदा हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपनी अडिग भावना, दृढ़ संकल्प और समर्पण के कारण ना सिर्फ विज्ञान के क्षेत्र में अपना नाम कमाया, बल्कि राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा भी की। 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए, उन्हें प्यार से 'जनता के राष्ट्रपति' के रूप में जाना जाता था। आइए देखते हैं उनके फेमस कोट्स (APJ Abdul Kalam famous quotes) जिसे जीवन में अगर उतार लिया तो सफलता निश्चित है।