Youtuber Armaan Malik की पहली के बाद दूसरी पत्नी प्रेग्नेंट, 4 बच्चों के बाद फिर आएगा नन्हा मेहमान

Published : Sep 12, 2023, 01:15 PM IST
Armaan Malik Wife Pregnant

सार

Kritika Malik Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक के घर एकबार फिर से किलकारी गूंजने वाली है। खबर है कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका एकबार फिर से प्रेग्नेंट है।

मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक को कौन नहीं जानता है। उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में कृतिका और पायल दोनों चार बच्चों की मां बनी हैं। अब उनके लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा हुआ है कि अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। एक बार फिर अरमान मलिक के घर में रौनक है। कृतिका मलिक ने सबसे पहले व्लॉग में अपने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। इसके बाद वह अरमान मलिक के पास जाती है और उनको बताती है कि वह दोबारा मां बनने वाली है। इस खबर से अरमान काफी खुश नजर आ रहे हैं।

कृतिका मलिक की प्रेग्नेंसी पर अरमान की पहली पत्नी को नहीं हुआ यकीन

कृतिका मलिक की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां तक कि उनके घर वालों के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि क्या कृतिका वाकई दोबारा प्रेग्नेंट हैं। जब कृतिका ने पहली बार ये खबर शेयर की तो अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को यकीन नहीं हुआ। हालांकि, जब अरमान ने पुष्टि की है कि कृतिका वास्तव में फिर से गर्भवती है, तो पायल को इस पर विश्वास हुआ है और वो खुशी से नाचने लगी। अरमान मलिक के व्लॉग में, पायल ने पहले न बताने के लिए कृतिका पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया, लेकिन कृतिका ने बताया कि वह बाथरूम में थी और तुरंत उसे नहीं बता सकी।

 

अरमान मलिक और कृतिका की कब हुई शादी

आपको बता दें कि अरमान मलिक के फिलहाल चार बच्चे हैं। तीन पायल से और कृतिका से एक बच्चा है। फिलहाल कृतिका अपने दूसरे बच्चे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अरमान मलिक ने साल 2018 में अपनी दूसरी पत्नी से शादी की थी। यूट्यूबर अरमान मलिक काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैन्स की संख्या लाखों में है। उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही हिट हो जाता है।

और पढ़ें-  इतनी सस्ती है Akshata Murty की फ्लोरल ड्रेस, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ इतने पैसे

कांचीपुरम और कांजीवरम साड़ी में क्या अंतर है? जानें कैसे सामने आए ये 2 नाम

PREV

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल