कौन देता है #AskSRK में शाहरुख खान की तरफ से जवाब, किंग खान ने बताया नाम

Published : Nov 04, 2023, 03:48 PM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 04:09 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने हाल ही में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए खुलासा किया कि एक्चुअल में #AskSRK सेशन के दौरान कौन फैंस के ट्वीट पर रिप्लाई देता है। किंग खान ने  अपने जन्मदिन पर फैंस के इस सवाल  का जवाब दिया है।  

PREV
110

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ask Me Anything का ट्रेंड बढ़ गया है। कई मशहूर सेलेब्रिटी अपने वर्ल्ड वाइड फैंस से से जुड़ने के लिए एक्स ( पूर्व ट्विटर ) का इस्तेमाल करते हैं ।

210

शाहरुख खान अक्सर आस्क मी एनीथिंग के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ते हैं।

310

शाहरुख खान अपने जवाब से ट्विटर यूजर्स को निरुत्तर कर देते हैं। इसके साथ ही वह हल्की- फुल्की चर्चा करके माहौल को हल्का भी कर देते हैं।

410

नेटिज़न्स के बीच यह सवाल अक्सर कौंधता है कि क्या वह पर्सनली सवालों का जवाब देते हैं या  उनकी टीम कोई सवालों का रिप्लाई करता है । 

510

2 नवंबर को अपने बर्थडे के मौके पर किंग खान ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आस्क मी एनीथिंग में आखिर कौन इतना सटीक जवाब देता है।

610

शाहरुख खान ने बताया कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आस्क मी एनीथिंग जवाब देने वाले टीम मेंबर का नाम बताइये।

710

एसआरके ने बताया कि बहुत बार लोग सोचते हैं कि मेरे सोशल मीडिया पर लिखी गई कोई भी बात... ये मेरे प्रोफेशन, पर्सनल लाइफ, फिल्म की डिटेल के बारे में होती है, तो मैं अपनी टीम से इस बारे में मदद लेता हूं।

810

लोगों का ये भी सोचना है कि इतनी डिटेल इंफर्मेशन तो मेरे पास होती नहीं होगी । इस काम को श्योरली मेरी टीम के लोग करते होंगे।

910

शाहरुख खान ने बताया कि आस्क मी एनीथिंग में सभी सवालों के जवाब वे खुद देते हैं । एक्टर ने कहा कि,  मेरी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद करता हूं। इसमें किसी की पार्टनरशिप नहीं होती है।

1010

शाहरुख खान ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया है। इस दौरान उन्होंने बड़ी ही साफगोई से अपनी बात रखी है।

Recommended Stories