
Jai Madaan Attar Vastu Tips: हर कोई ये चाहता है कि उसके घर में पॉजिटिविटी और खुशहाली बनी रहे। लोग घर की खुशहाली के लिए कई उपाय और टोटके समय-समय पर अपनाते रहते हैं। कई बार घर की खुशियों को किसी की नजर लग जाती है और न चाहते हुए भी ऐसी चीजें घर में होने लगती है जिससे लोग मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। ऐसे में एक खास वास्तु उपाय हम आपके लिए लाए हैं, जिससे घर की नकारात्मकता तो दूर होगी ही साथ ही किसी की बुरी नजर भी नहीं लगेगी। घर की पॉजिटिविटी को बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए इत्र का इस्तेमाल एक पुराना और बेहद सरल उपाय है। वास्तु एक्सपर्ट जय मदान बताती हैं कि सर्फ सही दिशा और सही इत्र के चुनाव से आपका घर हमेशा खुशहाल और पॉजिटिव ऊर्जा से भरा रहेगा। यह तरीका न सिर्फ घर की ऊर्जा को मेंटेन करता है, बल्कि आपके घर आने वाले मेहमानों पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव डालता है।
डॉ. जय मदान कहती हैं कि अगर आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है, तो चंदन का इत्र मुख्य दरवाजे और चौखट पर लगाना चाहिए। इससे घर में शांति और समृद्धि का प्रवाह बढ़ता है। वहीं, अगर मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है, तो तुलसी या केसर का इत्र लगाना घरवालों के लिए फायदेमंद रहता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और घर में पॉजिटिव वाइब्स लाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- सुख और समृद्धि का राज: 10 वास्तु टिप्स जो आपके घर को बनाएंगे खास!
दक्षिण दिशा की ओर मुख वाले दरवाजे पर पचौली या लाल चंदन का इत्र छिड़कना और घर के चौखट एवं दरवाजे पर लगाना बहुत शुभ माना जाता है। वहीं पश्चिम दिशा की ओर मुख्य द्वार होने पर लैवेंडर या जैसमिन का इत्र दरवाजे के चौखट और दरवाजे पर लगाना घर में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए बेस्ट तरीका है।
अगर घर पर नजर लगी हो या बुरी ऊर्जा का प्रभाव महसूस हो, तो दरवाजे, चौखट और मुख्य द्वार पर ऊपर बताए गए सही इत्र लगाना विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है। इस उपाय से घर को नकारात्मक प्रभाव एवं बुरी नजर से प्रोटेक्ट किया जा सकता है और पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बरकरार रहेगा।
इसे भी पढ़ें- वास्तु के अनुसार झाड़ू रखने का क्या है सही तरीका, जानिए किस खरीदना माना जाता है शुभ
दरवाजे पर इत्र लगाने का तरीका बहुत सरल है। इसे हाथों की सहायता से बुंद-बुंद करके या हल्का छूकर दरवाजे और चौखट पर लगाएं।
आप चाहें तो इत्र की सहायता से दरवाजे और चौखट पर स्वास्तिक बना सकते हैं, जिससे न केवल ऊर्जा संतुलित रहती है, बल्कि घर के माहौल में भी सकारात्मक बदलाव आता है।
बड़ी पार्टी या किसी गैदरिंग से पहले घर के अंदर और बाहर अत्तर से स्वास्तिक बनाना भी शुभ माना जाता है और यह घर में आने वाली नकारात्मकता से बचाव करता है।