Basant panchmi rangoli design: सरस्वती पूजा के दिन घर के आंगन में बनाएं ये 8 रंगोली डिजाइन

सरस्वती पूजा यानी कि बसंत पंचमी का पावन त्योहार इस बार 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा। ऐसे में मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए आप अपने घर के आंगन में ये 8 खूबसूरत रंगोली डिजाइन बना सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Feb 11, 2024 8:00 AM IST
18

बसंत पंचमी के दिन अगर आप अपने घर के आंगन में खूबसूरत सी रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके की रंगोली बना सकते हैं। जिसमें मां सरस्वती का वाद्य यंत्र वीणा, पुस्तकें और मोर का पंख बना हुआ है।

28

इस तरीके से रंगोली से एक वीणा बनाकर ऊपर बसंत और नीचे पंचमी लिखकर आप एक खूबसूरत सी रंगोली भी बना सकते हैं।

38

आप बसंत पंचमी के दिन कमल का फूल और एक मोर का डिजाइन बनाकर इस तरह की खूबसूरत राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं।

48

बसंत पंचमी के दिन अगर आप कुछ यूनिक रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से मां सरस्वती का पोर्ट्रेट बनाकर एक राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं।

58

सरस्वती पूजा के दिन घर के आंगन में इस तरह की रंगोली बहुत अच्छी लगेगी, जिसमें एक मोर, कमल का फूल, हंस और वीणा बनी हुई है।

68

सरस्वती मां का पोर्ट्रेट बनाते हुए आप इस तरीके की क्रिएटिव रंगोली भी सरस्वती पूजा के दौरान बना सकते हैं और उसके आजू-बाजू दीए लगाकर इसे बहुत खूबसूरत लुक दें।

78

बसंत पंचमी के दौरान आप इस तरह के पीले और गुलाबी फूलों की डिजाइन बनाएं और इसके ऊपर एक फेस की आकृति दें।

88

कमल के फूल का डिजाइन बनाते हुए आप अपने घर के आंगन में इस तरह की एक बड़ी राउंड शेप रंगोली भी बना सकते हैं। इसमें ऑरेंज, रेड, ग्रीन, ब्लू जैसे वाइब्रेंट कलर फिल करें।

और पढ़ें- Vasant Panchami 2024: वसंत पंचमी पर करें इन मंत्रों का जाप, बनी रहेगी देवी सरस्वती की कृपा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos