
आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है। जरा सी लापरवाही किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। जिस तरह से आप रोज खान-पान का ध्यान रखते हैं, ठीक वैसे ही आपको समय-समय भी वेट पर भी ध्यान देना चाहिए। आप घर पर बॉडी वेट मशीन लाकर अपने घटते या फिर बढ़ते वजन को चेक कर सकती हैं। जब मशीन खरीदने की बारी आती है, तो मन में अक्सर यह सवाल आता है कि बॉडी वेट मशीन एनालॉग लेना सही रहेगा या फिर डिजिटल? दोनों ही मशीन शरीर का वजन बताती है और उनके दाम में भी फर्क होता है। तो आइए जानते हैं की बॉडी वेट लॉस मशीन के बारे में कुछ खास बातें।
और पढ़ें: Eating Routine: बस एक खाने की आदत से, 71 साल के अंकल को मिली 20 साल के लड़के सी ताकत
एनालॉग वेट मशीन में स्प्रिंग का इस्तेमाल होता है, जो दबाव की मात्रा के हिसाब से वजन बताती है। डिजिटल के मुकाबले एनालॉग मशीन में वेट एक्यूरेट तो आता है लेकिन पढ़ने में दिक्कत हो सकती है। इसे चलाने के लिए किसी बैटरी की जरूरत नहीं होती है। समय के साथ स्प्रिंग ढीले पड़ सकते हैं।
विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन वेबसाइट में वेट मापने की मशीन मिल जाएगी। डिजिटल के साथ ही एनालॉग वेट लॉस मशीन अलग-अलग दामों में उपलब्ध है। आप डिजिटल वेट लॉस मशीन 500 से 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। वहीं एनालॉग मशीन भी हजार रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से मशीन का चुनाव करें।
और पढ़ें: Indoor Plants: 200रु में घर दिखेगा सुंदर, देखें 5 खूबसूरत प्लांट