डिजिटल या एनालॉग बॉडी वेट मशीन में कौन है बेस्ट, किसका दाम होता है कम?

Published : Nov 14, 2025, 04:09 PM IST
बॉडी वेट मशीन

सार

Digital or Analog Weight Scale: स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए घर पर बॉडी वेट मशीन होना जरूरी है, लेकिन डिजिटल और एनालॉग में कौन बेहतर है? यहां जानें दोनों वेट मशीनों की कीमत, फायदे और सटीकता से जुड़ी जरूरी बातें।

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है। जरा सी लापरवाही किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। जिस तरह से आप रोज खान-पान का ध्यान रखते हैं, ठीक वैसे ही आपको समय-समय भी वेट पर भी ध्यान देना चाहिए। आप घर पर बॉडी वेट मशीन लाकर अपने घटते या फिर बढ़ते वजन को चेक कर सकती हैं। जब मशीन खरीदने की बारी आती है, तो मन में अक्सर यह सवाल आता है कि बॉडी वेट मशीन एनालॉग लेना सही रहेगा या फिर डिजिटल? दोनों ही मशीन शरीर का वजन बताती है और उनके दाम में भी फर्क होता है। तो आइए जानते हैं की बॉडी वेट लॉस मशीन के बारे में कुछ खास बातें।

डिजिटल बॉडी वेट मशीन वजन सटीक बताती है?

  • डिजिटल वेट मशीन एनॉलॉग की अपेक्षा वजन सटीक बताती है और इसे डिस्प्ले से रीड करते समय समस्या नहीं होती है। 
  • डिस्प्ले मशीन बैटरी या फिर इलेक्ट्रिक माध्यम से चलती है और समय समय पर इसकी जांच भी करनी पड़ती है। 
  • एनालॉग की अपेक्षा डिजिटल मशीन महंगी आती है और वेट के साथ अन्य फीचर्स जैसे कि बीएमआई आदि जानकारी भी देती है। 

और पढ़ें: Eating Routine: बस एक खाने की आदत से, 71 साल के अंकल को मिली 20 साल के लड़के सी ताकत

एनालॉग वेट स्केल कितने सटीक होते हैं?

एनालॉग वेट मशीन में स्प्रिंग का इस्तेमाल होता है, जो दबाव की मात्रा के हिसाब से वजन बताती है। डिजिटल के मुकाबले एनालॉग मशीन में वेट एक्यूरेट तो आता है लेकिन पढ़ने में दिक्कत हो सकती है। इसे चलाने के लिए किसी बैटरी की जरूरत नहीं होती है। समय के साथ स्प्रिंग ढीले पड़ सकते हैं।

डिजिटल और एनालॉग बॉडी वेट मशीन के रेट

विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन वेबसाइट में वेट मापने की मशीन मिल जाएगी। डिजिटल के साथ ही एनालॉग वेट लॉस मशीन अलग-अलग दामों में उपलब्ध है। आप डिजिटल वेट लॉस मशीन 500 से 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। वहीं एनालॉग मशीन भी हजार रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से मशीन का चुनाव करें।

और पढ़ें: Indoor Plants: 200रु में घर दिखेगा सुंदर, देखें 5 खूबसूरत प्लांट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच