
Bhagirath Palace Market: अगर आप दिवाली या किसी भी फेस्टिव सीजन में अपने घर को रोशनी से जगमगाना चाहते हैं, लेकिन बजट की चिंता है, तो दिल्ली का भागीरथ पैलेस मार्केट आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है। इस मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स होलसेल मार्केट कहा जाता है, जहां झिलमिल फेयरी लाइट्स से लेकर रॉयल क्रिस्टल शैंडलियर तक, हर चीज वाजिब दामों में मिलती है।
दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित भगीरथ पैलेस सिर्फ एक मार्केट नहीं, बल्कि लाइट्स, लैंप और शैंडलियर की दुनिया है। यहां आपको हर तरह की लाइटिंग, लैंप और शैंडलियर मिल जाएगी, चाहे वो घरेलू इस्तेमाल के लिए हो, किसी रेस्टोरेंट या फिर ऑफिस डेकोर के लिए, या किसी शादी या इवेंट डेकोरेशन के लिए। ये मार्केट 18वीं शताब्दी के पुराने भगीरथ महल के नाम पर बना है, जो पहले एक हवेली हुआ करती थी। आज यह इलाका दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक और लाइटिंग इंडस्ट्री का हब बन चुका है, जो चांदनी चौक की बड़ी मार्केट एरिया में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Top handicraft Markets: 12 बजट-फ्रेंडली हैंडक्राफ्ट मार्केट, यहां मिलेंगी एक से एक एंटिक चीजें
इसे भी पढ़ें- Delhi 5 Markets for Designer Outfits: लाखों के डिजाइनर कपड़े अब सस्ते में, दिल्ली के 5 मार्केट से खरीदें फर्स्ट कॉपी
दिवाली के समय भागीरथ मार्केट पूरी तरह रोशनी से जगमगा उठता है। यहां की दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं और दुकानदारों के पास हर नए डिजाइन की रेंज उपलब्ध होती है। आप चाहें तो बल्क में सामान खरीदकर यहां भारी डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
लोकेशन- भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक, दिल्ली- 110006
नजदीकी मेट्रो स्टेशन-
अगर आप पहली बार जा रहे हैं तो दिन के समय जाएं, क्योंकि शाम को मार्केट में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। साथ ही, कीमत तय करने से पहले मोलभाव जरूर करें, क्योंकि यहां डिस्काउंट की काफी गुंजाइश रहती है। लाइट और लैंप खरीदने से पहले जलाकर चेक कर लें, साथ ही खराब माल होने पर वापसी की बात भी दुकानदार से जरूर करें।