पत्नी+बजट दोनों होंगे खुश ! Honeymoon पर इन 5 जगहों पर जाएं घूमने

Published : Feb 12, 2025, 04:02 PM IST
 places to visit on honeymoon

सार

शादी के बाद हनीमून प्लानिंग में बजट अहम है। जम्मू-कश्मीर, दार्जिलिंग, मनाली, गंगटोक, लक्षद्वीप और जयपुर जैसी खूबसूरत जगहें कम बजट में यादगार हनीमून का मौका देती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्‍क. शादी के बाद अक्सर कपल्स यह सोचकर परेशान रहते हैं कि उन्हें हनीमून पर कहां जाना चाहिए। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी। वहीं हनीमून पर जाने वाले हर कपल का अपना एक बजट भी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कम बजट में आप कौन सी जगाहें घूम सकते हैं..

जम्मू और कश्मीर
जम्‍मू और कश्‍मीर की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है। अगर आप इस जगह हनीमून के लिए जाते हैं, तो यह बेस्ट है। जम्मू और कश्मीर अगर आप जाएं, तो गुलगर्म, पहलगाम, वैष्‍णो देवी मंदिर, सोनमर्ग, पत्‍नीटॉप जैसी जगहों पर जरूर जाएं।

शादी के बाद Priyanka Chopra की भाभी को हुई एलर्जी, फोटो शेयर कर पूछ रही एक सवाल

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में बसा दार्जिलिंग हनीमून पर जाने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको एक अलग अनुभव देगा। अगर आप दार्जिलिंग जाते हैं, तो टॉय ट्रेन में जरूर बैठें। यहां चाय के बागान, देवदार के जंगल के साथ-साथ कई खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं।

Jaat में 6 खूंखार विलेन से भिड़ेंगे Sunny Deol, देखने मिलेंगे खतरनाक एक्शन सीक्वेंस

मनाली, उत्तराखंड
न्यूली मैरिड कपल्स के लिए घूमने के लिए उत्तराखंड का मनाली परफेक्‍ट ऑप्शन है। यहां आपको प्रकृति के नजारों का आनंद मिलेगा। आप यहां पर कई एडवेंचर एक्टिविटीज में भी हिस्‍सा ले सकते हैं।

गंगटोक, स‍िक्किम
स‍िक्किम में बसा गंगटोक हनीमून के लिए बेस्‍ट डेस्टिनेशन है। ये बेहद खूबसूरत है और यहां पर प्राकृतिक सुंदरता आपको एक अलग अनुभव देगी। यहां पर आप कम बजट में कई चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं।

Bigg Boss वाली पाकिस्तानी हसीना ने ढाया कहर, नए PHOTOS देख बेकाबू हुआ दिल

लक्षद्वीप आइलैंड
अगर आप समुद्र के किनारे का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो लक्षद्वीप आइलैंड घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आप बीच के किनारे कैंडल लाइट डिनर का मजा ले सकते हैं। 40 से 50 हजार रुपए में आप इस जगह को घूम सकते हैं।

जयपुर
जयपुर, राजस्थान अगर आप कम बजट में हनीमून ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो राजस्थान का जयपुर सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस शहर की खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है। यहां आप स्कूटी और बाइक रेंट पर लेकर पूरा शहर घूम सकते हैं।

और पढ़ें..

Allahabadia, समय रैना पर क्यों बोलती बंद ! टॉप सिंगर ने इन लोगों पर बोला हमला

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी