
अगर आप खास मौके पर साड़ी को इग्नोर कर सूट पहनना चाहती हैं, तो सिंपल सूट पहनने की गलती बिल्कुल न करें। साड़ी को रिप्लेस करने के लिए हैवी एंब्रॉयडरी के साथ मिरर वर्क वाले सूट पहन सकती हैं। ऐसे सूट में चमक भी खूब होती है और आसानी से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं। आइए जानते हैं मिरर वर्क सूट के फैंसी डिजाइंस के बारे में।
सुनिधि चौहान ने पिंक कलर का शरारा मिरर वर्क सूट पहना है। फैंसी सूट स्लीवलेस है और साथ में मैचिंग ऑर्गेनसा दुपट्टा काफी खूबसूरत लग रहा है। दुपट्टे के बॉर्डर में भी मिरर वर्क है। वहीं शरारा के बॉटम में एंब्रॉयडरी वर्क के साथ मिरर वर्क किया गया है। आप ऐसे शूट आसानी से हजार रुपए के अंदर मार्केट से खरीद सकती हैं।
आप चंदेरी में अनारकली या फिर ढीले सूट पहनकर खास मौके लिए सज जाएं। ऐसे सूट पूजा से लेकर पार्टी तक के लिए परफेक्ट होते हैं। सूट के साथ मैचिंग पैंट और दुपट्टा पेयर करें।
आप पार्टी के लिए मल्टीकलर एंब्रॉयडरी सूट पहनकर जलवे दिखाएं। ऐसे सूट में ऑरेंज, पिंक, रेड येलो आदि रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। साथ में हल्का मिरर वर्क इन्हें खास बनाता है।
और पढ़ें: सिंपल के बजाय अलमारी में रखें 7 Striped Saree, पार्टी में दिखेंगी खिली खिली
आप खास रंग एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो हल्के रंग के बजाय रॉयल ब्लू कलर का सूट हजार रु के अंदर खरीदें। ऐस सूट में वी नेकलाइन को मिरर से सजाया जाता है।
और पढ़ें: सुहाग को मिलेगा छठी मैया का आशीर्वाद, पहनें 7 बिहारी मंगलसूत्र